Loading election data...

Nalanda Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: नालंदा जिले में मतदान संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

Nalanda Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: नालंदा जिले के सात विधानसभा सीटों Asthawan, Bihar Sharif, Rajgir (SC), Islampur, Hilsa, Nalanda और Harnaut में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं के उत्साह के आगे कोरोना का डर फीका पड़ गया. बिना खून खराबे के शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. एक वोटर की ह्दयघात से निधन हो गया. नालंदा में पांच बजे तक करीब 49.86 फीसदी वोटिंग हुई. कोरोना काल में लोग घर से निकले. वैसे पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जो उत्साह दिखा वैसा इस बार नहीं था. एक-दो जगहों पर इवीएम की शुरुआती गड़बड़ी और अन्य समस्याओं के कारण मतदान की प्रक्रिया शुरू होने में देरी हुई. अन्य सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी की गयी. बिहार इलेक्शन 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे. हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2020 6:32 PM

मुख्य बातें

Nalanda Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: नालंदा जिले के सात विधानसभा सीटों Asthawan, Bihar Sharif, Rajgir (SC), Islampur, Hilsa, Nalanda और Harnaut में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं के उत्साह के आगे कोरोना का डर फीका पड़ गया. बिना खून खराबे के शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. एक वोटर की ह्दयघात से निधन हो गया. नालंदा में पांच बजे तक करीब 49.86 फीसदी वोटिंग हुई. कोरोना काल में लोग घर से निकले. वैसे पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जो उत्साह दिखा वैसा इस बार नहीं था. एक-दो जगहों पर इवीएम की शुरुआती गड़बड़ी और अन्य समस्याओं के कारण मतदान की प्रक्रिया शुरू होने में देरी हुई. अन्य सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी की गयी. बिहार इलेक्शन 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे. हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

नालंदा में 45.46 प्रतिशत मतदान

सुबह 3 बजे तक जिले में 45.46 प्रतिशत मतदान हुआ है.

नालंदा में 35.31 प्रतिशत मतदान

दोपहर 1 बजे तक जिले में 35.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.

दो बूथों में इवीएम खराब होने से हंगामा

नालंदा के बूथ संख्‍या 126 और 127 के आगे सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही ईवीएम मशीन खराब हो गई. इंतजार के बाद मशीन ठीक कराई गई , लेकिन बार-बार ईवीएम में खराबी आ रही है. जिससे सुबह से 11 बजे तक मतदान सुचारू नहीं हुआ था. मतदाताओं की भीड़ देखकर ईवीएम बंद कर दिए हैं.

नालंदा में मतदान केंद्र में शख्स की मौत

नालंदा में मतदान केंद्र में शख्स की मौत हो गयी. वोट देकर निकलने के बाद मौत हुई. घटना सरमेरा के बूथ संख्या 118 की बतायी जा रही है.

नालंदा में 20.20 प्रतिशत मतदान

सुबह 11 बजे तक जिले में 9.61 प्रतिशत मतदान हुआ है.

नालंदा में 9.61 प्रतिशत मतदान

सुबह 9 बजे तक जिले में 9.61 प्रतिशत मतदान हुआ है.

नालंदा में 2.5 प्रतिशत मतदान

सुबह 8 बजे तक जिले में 2.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कड़ी व्यवस्था के बीच हो रहा है मतदान

बाढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू. बख्तियारपुर विधानसभा में मतदान शुरू. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है.

Patna Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: पटना में 9.52 प्रतिशत मतदान, कई VVIP ने डाला वोट

EVM खराब होने से मतदान हुआ बंद

नालंदा के बूथ संख्या 162 का EVM खराब होने की सूचना है. यहां पर EVM खराब होने से मतदान हुआ बंद हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण की वोटिंग शुरू

जिले 7 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए खास गाइडलाइंस को लागू किया गया है. बूथों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं

जिले की सात सीटों के लिए मतदान शुरू

दूसरे चरण में नालंदा जिले के जिन 7 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हो रहा है, उनमें अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (अनुसूचित जाति), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा और हरनौत विधानसभा सीटें शामिल है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version