नवादा विधानसभा सीट बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है. बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इस सीट पर पहले चरण में बुधवार, 28 अक्टूबर, 2020 को मतदान करवाया गया था, नवादा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राजद ने विभा देवी को टिकट दिया था. जदयू ने कौशल यादव को उम्मीदवार बनाया था, इसके साथ ही कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे. इस क्षेत्र में कुल 3,21,017 वोटर थे, जिसमें 1,67,927 पुरुष थे और 1,53,079 महिलाएं थीं. नवादा का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 237 है. चुनाव का फैसला आ चुका है जिसमें राजद की विभा देवी विजयी हुई हैं, जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार श्रवण कुमार को 18289 वोटों से हराया है. .
वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राजबल्लभ प्रसाद ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 50.1 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे.नावदा विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर भारत लोक शिक्षा परिषद के इंद्रदेव प्रसाद रहे थे जिन्हें 71,509 वोट मिले. इस विधानसभा क्षेत्र से तीसरे नंबर पर नोटा के इनमे से कोई भी नहीं और चौथे नंबर पर निर्दलीय के सुधीर कुमार रहे थे.
वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 263000 मतदाताओं में से 45.2 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस समय कुल वैध मतों में से 39.1 फीसदी वोट हासिल कर जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी पूर्णिमा यादव ने राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार राजबल्लभ प्रसाद को पराजित किया था, जिन्हें 33.8 प्रतिशत मत मिले थे.