11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमले की आरोपी फाल्गुनी कोड़ा गिरफ्तार, जानें कितने और दर्ज हैं मामले

विगत वर्ष 14 अक्तूबर को पीरीबाजार थाना क्षेत्र में हुए नक्सली सामग्री सहित भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामदगी को लेकर भी 115/19 कांड संख्या की भी आरोपित है.

लखीसराय : जिले में तैनात कोबरा, एसटीएफ व जिला पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को हार्डकोर महिला नक्सली सहित उसके नक्सली पति को भी गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार हार्डकोर महिला नक्सली फाल्गुनी कोड़ा सहित उसके पति पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बंगालीबांध निवासी परदेशी कोड़ा को कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.

जिसमें फाल्गुनी कोड़ा के ऊपर चानन थाना क्षेत्र के कुंदर हॉल्ट पर विगत 14 जून 2013 को धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमला करने का आरोप है.

इसको लेकर कांड संख्या 3/13 एवं कजरा थाना कांड संख्या 33/14 सहित कई मामले दर्ज हैं. विगत वर्ष 14 अक्तूबर को पीरीबाजार थाना क्षेत्र में हुए नक्सली सामग्री सहित भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामदगी को लेकर भी 115/19 कांड संख्या की भी आरोपित है.

वहीं उसका पति परदेशी कोड़ा पिता बालेश्वर कोड़ा भी 115/19 कांड संख्या का आरोपित है. इन दोनों की गिरफ्तारी को कोबारा की एक बड़ी सफलता कही जा रही है. इनसे पूछताछ की जा रही है. कुछ और जानकारी मिलने की पुलिस को उम्मीद है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें