Bihar Election 2020: CM नीतीश के अंतिम चुनाव के ऐलान पर राजद का बयान, कहा- ‘यह इमोशनल कार्ड का दांव’
Nitish kumar Last Election Prachar: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के ऐलान के बाद राजद ने हमला बोला. राजद ने कहा कि नीतीश का यह आखिरी दांव है. इमोशनल कार्ड है. वहीं नीतीश के इस बयान पर तेजस्वी ने कुछ नहीं कहा है.
Bihar Election 2020, Nitish Last Chunav Prachar: नीतीश कुमार (Nitish Kumar Age) के आखिरी चुनाव के ऐलान पर राजद ने तंज कसा है. राजद ने कहा कि सीएम का यह इमोशनल कार्ड है. राजद ने सीएम के ऐलान के बाद यह ट्वीट किया है. बता दें कि बिहार चुनाव 2020 के आखिरी चरण के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन सीएम ने इस चुनाव को अपना अंतिम चुनाव बताया है. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहिए प्रभात खबर.
सीएम नीतीश कुमार के बयान पर राजद ने हमला बोला. राजद ने कहा कि उनका यह आखिरी दांव है. इमोशनल कार्ड है. इससे पहले, धमदाहा में सीएम नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए मतदान की. कहा- आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. अब परसों चुनाव है और ये मेरा आखिरी चुनाव है. अंत भला तो सब भला.
जमीनी हकीकत का अंदाजा हो चुका है- तेजस्वी
दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश के बयान पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा ‘हमने हमेशा कहा है कि वो बिहार को चलाने में सफल नहीं हो रहे हैं. आखिरी चरण के प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने रिटायरमेंट की बात कही. हो सकता है सीएम नीतीश कुमार को जमीनी हकीकत का अंदाजा हो चुका है.’
We have been saying this for long that Nitish Kumar ji has worn out and he is not able to manage Bihar. Now on the last day of election campaign, he has announced that he is taking retirement from politics, maybe he has understood the ground realities: RJD leader Tejashwi Yadav https://t.co/RkEzpcZrSK pic.twitter.com/sLdf0mZ2vh
— ANI (@ANI) November 5, 2020
लोजपा और कांग्रेस का बयान भी आया सामने
लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि ‘अगर एक नेता युद्ध के मैदान से भागता है तो उनके लोग क्या करेंगे? इससे वो भ्रष्टाचार की जांच से नहीं बच सकेंगे. अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी.’ दूसरी तरफ कांग्रेस ने सीएम नीतीश के ऐलान को बिहार चुनाव में हार से जोड़ दिया.
If a leader runs away from the battlefield what will his people do? If he thinks that with this he will be able to escape a corruption investigation, then I won't let it happen. If he's found guilty, he will have to go to jail: Chirag Paswan, LJP chief#BiharElections2020 https://t.co/rikNbb2AhC pic.twitter.com/3Oe1iBXG0y
— ANI (@ANI) November 5, 2020
गौर हो कि पिछले कई दिनों से लगातार चुनाव प्रचार कर रहे नीतीश कुमार ने पहली बार अपने सियासी भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है. मालूम हो कि नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और इसके पहले सीएम रेलवे मंत्री, कृषि मंत्री भी रह चुके हैं.
Also Read: BSEB 10th Exam : इंटर के बाद अब मैट्रिक परीक्षा 2021 को लेकर Bihar Board ने लिया ये फैसला, जानिए
Posted by : Avinish kumar mishra