बाढ़ से क्षतिग्रस्त इन 18 जिलों के औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को ठीक करेगी सरकार, जिलों से मांगी गयी रिपोर्ट
इस साल अगस्त और सितंबर में आयी बाढ़ ने प्रदेश में 18 जिलों के औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को अच्छा- खासा नुकसान पहुंचाया है़
पटना : इस साल अगस्त और सितंबर में आयी बाढ़ ने प्रदेश में 18 जिलों के औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को अच्छा- खासा नुकसान पहुंचाया है़ उद्योग विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट के आने के बाद संबंधित जिलों के औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में हुए नुकसान का व्यापक मूल्यांकन शुरू कराया गया है़
यही नहीं औद्योगिक उत्पादन के नुकसान का भी आकलन किया रहा है़ उद्योग निदेशक ने संबंधित जिलों के उद्योग महाप्रबंधकों को इस दिशा में जरूरी निर्देश दिये हैं.
औद्योगिक उत्पादन के नुकसान का आकलन शुरू
सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर,सीवान, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा,भागलपुर और वैशाली जिलों के औद्योगिक केंद्रों के महाप्रबंधकों को बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कहा गया है़
विभागीय जानकारों के मुताबिक इनमें अधिकतर वह जिले हैं, जहां कोविड संक्रमण के दौर में दूसरे राज्यों से घर लौटे श्रमिकों को काम दिलाने एवं उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए लोन एवं अनुदान योजनाएं भी चलायी गयी थीं.
लिहाजा उद्योग विभाग इस दिशा में बड़ी गंभीरता से काम कर रहा है़ उद्योग निदेशक ने कहा है कि नुकसान के आकलन के बाद बताया जाये कि इसे सुधरवाने में कितना खर्च किया जायेगा़ जानकारी हो कि इस बार प्रदेश में उन इलाकों में भी बाढ़ की भयंकरता देखी गयी,जहां अभी तक सामान्य बाढ़ ही आया करती थी़
Posted by Ashish Jha