तेजस्वी का ट्वीट, नीतीश सरकार पर निशाना, कहा- सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज और रिकॉर्ड तोड़ अपराध की बहार है
Nitish Kumar New Cabinet Minister News बिहार सरकार में जदयू (JDU) कोटे से डॉ. मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाये जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में भ्रष्टाचार करने के आरोपी को शिक्षा मंत्री बनाकर क्या उन्हें लूटने की खुली छूट प्रदान की गयी है?
Nitish Kumar New Cabinet Minister News बिहार सरकार में जदयू (JDU) कोटे से डॉ. मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाये जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में भ्रष्टाचार करने के आरोपी को शिक्षा मंत्री बनाकर क्या उन्हें लूटने की खुली छूट प्रदान की गयी है?
तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘‘भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के भगोडे़ आरोपी को शिक्षा मंत्री बना दिया. अल्पसंख्यक समुदायों में से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया.” उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज है और रिकॉर्ड तोड़ अपराध की बहार है.
भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में भगौडे आरोपी को शिक्षा मंत्री बना दिया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 18, 2020
अल्पसंख्यक समुदायों में से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया।
सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज है। रिकॉर्डतोड़ अपराध की बहार है।
कुर्सी ख़ातिर Crime, Corruption और Communalism पर मुख्यमंत्री जी प्रवचन जारी रखेंगे।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ कुर्सी की खातिर अपराध, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता पर मुख्यमंत्री जी प्रवचन जारी रखेंगे.” लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में भारतीय दंड संहित की धारा 409, 420, 467, 468, 471 और 120ब के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाकर क्या भ्रष्टाचार करने का इनाम एवं लूटने की खुली छूट प्रदान की है?”
इससे पहले राजद ने आधिकारिक ट्वीट में कहा कि तेजस्वी पर फर्जी केस करवा कर वह इस्तीफा मांग रहे थे और यहां खुद एक भ्रष्टाचारी मेवालाल को मंत्री बना रहे है. गौरतलब है कि जदयू विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी राज्य की तारापुर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं. उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. राजनीति में प्रवेश से पहले मेवालाल भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे.
Upload By Samir Kumar