Nitish Kumar Oath Ceremony, News Updates: बिहार में नीतीश कुमार के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह पर सियासत बढ़ती जा रही है. समारोह का महागठबंधन ने बहिष्कार कर दिया है. महागठबंधन के नेताओं ने नीतीश कुमार समेत समूचे एनडीए पर सवाल दागे हैं. दूसरी तरफ मामले पर राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सफाई दी है. जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. Bihar Govt. Formation Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये Prabhat Khabar पर.
Also Read: नीतीश कुमार के साथ 15 मंत्रियों की भी शपथ, शाह-नड्डा की मौजूदगी तय, RJD का समारोह से बहिष्कार
राजद बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है पहले नीतीश कुमार धोखा देकर मुख्यमंत्री बने. इस बार उन्हें मुख्यमंत्री नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने जनादेश का अपमान किया है. बीजेपी ने जनता के फैसले पर डाका डाला है. बता दें पहले भी महागठबंधन विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ऐसे आरोप लगा चुके हैं.
#WATCH Earlier he used to become CM by betrayal, this time he cannot be called CM…Nitish Kumar is born out of the rape and robbery of people's mandate by BJP: RJD Bihar President Jagdanand Singh on boycotting CM swearing-in ceremony pic.twitter.com/JiED8PB4uO
— ANI (@ANI) November 16, 2020
बिहार में जारी सियासी गहमागहमी के बीच नीतीश कुमार पर तमाम हमले किए जा रहे हैं. चुनाव के रिजल्ट निकलने के बाद से ही महागठबंधन के नेताओं ने एनडीए पर जनादेश के अपमान का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव तो कह चुके हैं कि ‘जनता ने महागठबंधन को चुना और चुनाव आयोग ने एनडीए को.’ इस कड़ी में राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है.
Also Read: नीतीश कुमार का ‘सात’ अंक से बेहद खास रिश्ता, पहली बार बने थे सात दिनों के लिए मुख्यमंत्री
बिहार में शपथ ग्रहण पर सियासत गरमाती जा रही है. महागठबंधन के समारोह के बहिष्कार पर हम प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि ‘तेजस्वी यादव राजपरिवार के लोग हैं. वो हमेशा जनमत का विरोध करते रहे हैं. अगर राजद को जनमत सही नहीं लग रहा है तो तेजस्वी यादव को ऐलान करना चाहिए कि वो ना तो विधायक पद की शपथ लेंगे और ना ही कोई नेता प्रतिपक्ष बनेगा.’
Posted : Abhishek.