चुनाव के लिए बनाये गये 63 मतदान केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था नहीं

भभुआ : जिले में विधानसभा चुनाव कराने के लिए विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनाये गये अब तक 63 बूथों पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2020 7:31 AM

भभुआ : जिले में विधानसभा चुनाव कराने के लिए विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनाये गये अब तक 63 बूथों पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है. मतदान केंद्रों के सर्वे के बाद संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन के स्थापना शाखा को भेज दी गयी है. इसके बाद जिला प्रशासन स्तर से कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल भभुआ को पत्र जारी कर उक्त बूथों पर यथा शीघ्र विद्युत व्यवस्था बहाल कराने का निर्देश दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, जिले में भभुआ, चैनपुर, मोहनिया तथा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए बड़े पैमाने पर मतदान केंद्र बनाये गये है. ये मतदान केंद्र सरकारी विद्यालयों से लेकर जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक भवनों व पंचायत भवनों सहित विभिन्न सरकारी विभागों के परिसर में स्थित विभिन्न कमरों में भी बनाये गये हैं.

जानकारी के अनुसार, इन मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा प्रदान करने को लेकर पूर्व में जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को बूथों पर रैंप, पेयजल, बिजली, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश भी जारी किया गया था. लेकिन, सर्वे के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में 59 विद्यालयों व चार आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब तक विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल नहीं पायी गयी है.

इसमें सबसे अधिक मतदान केंद्र मोहनिया विधानसभा के मोहनिया प्रखंड में पाये गये हैं, जहां 18 विद्यालयों और तीन आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है. जबकि, सबसे कम बूथ रामगढ विधानसभा सीट के दुर्गावती प्रखंड में पाये गये हैं, जहां मध्य विद्यालय खजुरा में बनाये गये एकमात्र केंद्र पर विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल नहीं है.

हालांकि, रामगढ़ विधानसभा सीट के अन्य प्रखंडों में भी तीन केंद्रों पर बिजली सेवा की आपूर्ति नहीं है. जबकि जिले का एकमात्र प्रखंड नुआंव ही ऐसा है, जहां बूथ बनाये गये सभी विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था बहाल है. गौरतलब है कि जिले में अभी कितने बूथों पर पेयजल, रैंप आदि की व्यवस्था भी बहाल नहीं हो सकी है. जबकि, विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और 28 अक्तूबर को जिले की चारों विधानसभा सीटों का मतदान कराया जाना है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version