14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने किया बिहार की सात परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास…

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार में नगर विकास व आवास विभाग से जुड़ी सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया. इन सभी परियोजनाओं की लागत 543.28 करोड़ रुपये है. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार में नगर विकास व आवास विभाग से जुड़ी सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया. इन सभी परियोजनाओं की लागत 543.28 करोड़ रुपये है. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

पटना के बेऊर व करमलीचक में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

पटना के बेऊर व करमलीचक में नमामि गंगे योजना अंतर्गत बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया . सीवान नगर परिषद और छपरा नगर निगम के क्षेत्र में अमृत योजना के तहत जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण हुआ. इन दोनों योजनाओं के तहत स्थानीय नागरिकों को 24 घंटे पीने का शुद्ध जल मिलेगा. वहीं, मुंगेर जलापूर्ति योजना व जमालपुर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया .

मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का शिलान्यास

साथ ही नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का शिलान्यास किया, जिसके अंतर्गत मुजफ्फरपुर शहर के तीन घाटों (पूर्वी अखाड़ा घाट, सीढ़ी घाट, चंदवारा घाट) का विकास किया जायेगा. रिवर फ्रंट पर कई प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जैसे शौचालय, इनफॉर्मेशन कियोस्क, चेंजिंग रूम, पाथवे, वाच टावर इत्यादि. उक्त घाटों पर आकर्षक साइनेज, सुरक्षा व्यवस्था और पर्याप्त रोशनी भी उपलब्ध होगी.

Also Read: Bihar Election 2020: बिहार में चुनाव की तैयारी से संतुष्ट होकर लौटी निर्वाचन आयोग की टीम, मतदान बूथ पर मास्क और ग्लब्स अनिवार्य…
परियोजनाओं की लागत

– बेऊर एसटीपी का उद्घाटन: 77.85 करोड़

– करमलीचक एसटीपी का उद्घाटन: 83.97 करोड़

– सीवान जलापूर्ति-1 का उद्घाटन: 37.17 करोड़

– छपरा जलापूर्ति-1 का उद्घाटन: 56.25 करोड़

-मुंगेर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास: 217.97 करोड़

-जमालपुर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास: 59.30 करोड़

-मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का शिलान्यास: 10.77 करोड़

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें