Bihar Chunav 2020 : बिहार के चुनावी समर में आज से पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi News) की एंट्री हो गई है. पीएम मोदी भागलपुर से चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली के लिए डिजिटल प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है. पीएम मोदी के LIVE Streaming के लिए बीजेपी ने कई प्लेटफॉर्म का लिंक जारी किया है. इससे पहले पीएम ने गया और सासाराम में सभा को संबोधित किया.
बिहार बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया कि पीएम मोदी के तीनों कार्यक्रम का लाइव प्रसारण (PM Modi LIVE) किया जाएगा. इसके लिए बीजेपी ने डिजिटल लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की है. दर्शक नीचे दिए गए लिंक पर लाइव प्रसारण (LIVE Telecast) देख सकते हैं.
वहीं पीएम रैली को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी पूरी की जा चुकी है. रैली में आने वाले लोगों के ललाट से 10 सेंटीमीटर की दूरी पर थर्मल स्क्रीनिंग डिवाइस को रख कर ही जांच करना है. जिन लोगों का शरीर का तापमान 98.6 से नीचे रहेगा, उन्हीं को अंदर प्रवेश करने दिया जाना है.
रैली के लिए दो मंच- रैली के लिए हवाई अड्डा परिसर में दो मंच बनाये गये हैं. पहले मंच पर जिसमें पीएम, सीएम के अलावे दो और नेता करेंगे. वहीं दूसरे मंच पर महत्वपूर्ण लोगों की बैठने की व्यवस्था हाेगी.
Also Read: Bihar Chunav 2020 के बीच BJP को लगा बड़ा झटका, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कोरोना पॉजिटिव
Posted By : Avinish Kumar Mishra