bihar election chunav 2020 : प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से कहा, कोरोना वायरस से लड़ने का वक्त है, चुनाव का नहीं

bihar election chunav 2020 : नयी दिल्ली : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शनिवार को हमला करते हुए कहा कि यह वक्त कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने का है, चुनाव लड़ने का नहीं. उन्हें विधानसभा चुनाव कराने की 'जल्दबाजी' में लोगों की जिंदगी खतरे में नहीं डालना चाहिए.

By Agency | July 11, 2020 3:59 PM

bihar election chunav 2020 : नयी दिल्ली : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शनिवार को हमला करते हुए कहा कि यह वक्त कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने का है, चुनाव लड़ने का नहीं. उन्हें विधानसभा चुनाव कराने की ‘जल्दबाजी’ में लोगों की जिंदगी खतरे में नहीं डालना चाहिए.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, ”देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण के हालात बिगड़ रहे हैं. लेकिन, सरकारी तंत्र और संसाधनों का बड़ा हिस्सा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है.”

उन्होंने कहा, ”नीतीश कुमार जी, यह वक्त चुनाव लड़ने का नहीं, कोरोना वायरस से लड़ने का है. चुनाव कराने की जल्दबाजी में लोगों की जिंदगी खतरे में मत डालिए.”

https://twitter.com/PrashantKishor/status/1281808135255027712

किसी वक्त कुमार के खास रहे किशोर अब उनके कटु आलोचक हैं. आलोचनाओं के चलते उन्हें जदयू से निष्कासित कर दिया गया था. प्रशांत किशोर से पहले लोजपा नेता चिराग पासवान और राजद के तेजस्वी यादव राज्य में चुनाव नहीं कराने की मांग कर चुके हैं.

बिहार में चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने हैं. लेकिन, चुनाव आयोग ने इस संबंध में अभी कोई घोषणा नहीं की है. वहीं, भाजपा और जदयू सांगठनिक बैठकें कर रहे हैं. दोनों का कहना है कि वे चुनाव के लिए तैयार हैं.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version