Raghopur Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा सीट, क्रम संख्या 128 पर 03 Nov 2020, मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ था. यहां से राजद के तेजस्वी यादव ने जीत दर्ज कर ली है. राघोपुर से राजद के तेजस्वी यादव लगभग 35 हज़ार वोट से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सतीश कुमार को हरा दिया है. तेजस्वी को कुल 85525 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे सतीश कुमार को 50127 मत मिले हैं.
आपको बता दें कि राघोपुर विधानसभा सीट से भाजपा के सतीश कुमार यादव (Satish Kumar Yadav, BJP) और आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejaswi Prasad Yadav, RJD ) बीच सीधा मुकाबला हुआ. बात करें मतदाताओं की तो राघोपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 ळाख 17 हजार 5 सौ 77 है. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 73 हजार 4 सौ 76 है. जबकि, महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 44 हजार 040 है. इस विधानसभा सीट से सिर्फ 1 किन्नर वोटर हैं.
2015 के चुनाव में इस सीट से आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi prasad yadav) ने बीजेपी के सतीश कुमार (Satish Kumar, BJP) को हराया था.
प्रत्याशी पार्टी वोट
तेजस्वी यादव आरजेडी 91236
सतीश कुमार बीजेपी 68503
वर्ष 2010 के राघोपुर विधानसभा चुनाव में सतीश कुमार बतौर जेडीयू उम्मीदवार चुनाव लड़े थे. और जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी की राबड़ी देवी को हराया था.
प्रत्याशी पार्टी वोट
सतीश कुमार जेडीयू 64222
राबड़ी देवी आरजेडी 51216
Posted By: Pritish Sahay