रजौली विधानसभा सीट में बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के तहत बुधवार, 28 अक्टूबर, 2020 को मतदान करवाया गया था. विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राजद ने प्रकाश वीर को टिकट दिया था. भाजपा ने कन्हैया को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही कुल 22 उम्मीदवार मैदान में थे. इस क्षेत्र में कुल 3,02,900 वोटर थे, जिसमें से पुरुषों की संख्या 1,58,586 थी और महिलाओं की संख्या 1,44,292 थी. रजौली का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 235 है. चुनाव का फैसला आ चुका है जिसमें राजद के प्रकाश वीर विजयी हुए हैं, जिन्होंने भाजपा के कन्हैया कुमार को 10810 वोटों से हराया है.
बिहार में हुए 2015 विधानसभा चुनाव में रजौली विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रकाश वीर 70549 वोट हासिल करके विजयी घोषित हुए थे. रजौली विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन राम रहे थे जिन्हें 65,934 वोट मिले.
वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 2,35,000 मतदाताओं में से 46.0 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस समय कुल वैध मतों में से 47.2फीसदी वोट हासिल कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार प्रकाश बीर को पराजित किया था, जिन्हें 34.2 प्रतिशत मत मिले थे.