9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Vilas Paswan: 1969 में पहली बार विधायक बनने से लोजपा तैयार करने तक का ऐसा रहा सफर, जानें कब-कब क्या रहे रामविलास पासवान…

लोजपा नेता व भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान(Ram Vilas Paswan) का गुरूवार देर शाम निधन हो गया. राजनीतिक दिग्गजों का कहना है कि इस घटना ( Ram Vilas Paswan Death) ने राजनीतिक गलियारे में एक सूनापन पैदा कर दिया है. रामविलास पासवान का जन्म खगड़िया जिले के अलौली में पांच जून 1946 में हुआ था. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा प्राप्त की थी. 1969 में पहली बार संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी की टिकट पर वे विधायक बने.

लोजपा नेता व भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान(Ram Vilas Paswan) का गुरूवार देर शाम निधन हो गया. राजनीतिक दिग्गजों का कहना है कि इस घटना ( Ram Vilas Paswan Death) ने राजनीतिक गलियारे में एक सूनापन पैदा कर दिया है. रामविलास पासवान का जन्म खगड़िया जिले के अलौली में पांच जून 1946 में हुआ था. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा प्राप्त की थी. 1969 में पहली बार संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी की टिकट पर वे विधायक बने.

आठ बार लोकसभा व दो बार राज्यसभा सदस्य रहे

रामविलास पासवान 1972 से 1977 के बीच लोकदल और जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे. 1977 में रिकार्ड मतों से हाजीपुर सीट से सांसद निर्वाचित हुए. वो आठ बार लोकसभा सदस्य रहे थे. वो दूसरी बार राज्यसभा सांसद हैं.

भारत त्रिनिदाद और टोबैगो संसदीय मैत्री समूह के सदस्य भी रहे

सन 1977-78 में एससी एसटी कल्याण समिति, डीडीए सलाहकार परिषद, 1980-85 में संसदीय राज्य भाषा समिति, 1998-99 में भारत त्रिनिदाद और टोबैगो संसदीय मैत्री समूह के सदस्य भी वो रह चुके थे. 2010 के मई से 2014 के मई तक राज्य सभा सदस्य रह चुके थे.

Also Read: Ram Vilas Paswan: मंडल आयोग को लेकर मुखर रहे रामविलास इन वजहों से अगड़ी जाति का भी करते थे समर्थन, लालू के बारे में बताई ये बातें…
इन समिति के भी बनाए गए सदस्य 

2011 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के परामर्शदात्री समिति के सदस्य बने थे. 2013 में वे राज्यसभा के नियम समिति के सदस्य चुने गये. 2015 के 29 जनवरी को वे सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य बने.

कब-कब क्या रहे

– 1969 से 1972 तक बिहार विधानसभा के सदस्य

– 1977 में हाजीपुर से लोकसभा के सदस्य, रिकार्ड मतों से चुनाव जीते

– 1980 में दूसरी बार हाजीपर से सांसद निर्वाचित

– 1989 से 1991 तक हाजीपुर से सांसद रहे

– 1996 से 2009 तक हाजीपुर से सांसद रहे

– 2010 से 2014 तक राज्यसभा के सदस्य रहे.

-2014 से 2019 तक हाजीपुर से सांसद रहे.

– 2019 से अब तक राज्यसभा के सदस्य

केंद्र में मंत्री रहे

-1989 में वीपी सिंह सरकार में श्रम मंत्री

– 91996 से 1998 तक – रेलमंत्री

-1999 से 2000 तक – केंद्रीय संचार मंत्री

– 2001 से 2002 तक – केंद्रीय कोयला व खनिज मंत्री

– 2004 से 2009 तक – केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री

-26 मई 2015 और दोबारा 30 मई 2019 से – उपभोक्ता मामलात मंत्री

साल 2000 में बनायी लोजपा

पासवान ने सन 2000 में एक राजनीतिक पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना की थी. वर्तमान में 2019 से लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके बेटे चिराग पासवान हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें