19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Assembly Election 2020 : बरूराज में राजद की उम्मीदवारी पर पेच सुलझा, नंदकुमार राय होंगे कैंडिडेट

Rjd candidate list 2020 :बरूराज में राजद की उम्मीदवारी को लेकर पेच सुलझा गया है. पार्टी ने यहां के विधायक नंदकुमार राय को ही टिकट दिया है. हालांकि उनके भतीजे राकेश कुमार भी टिकट के लिए दावा कर रहे हैं.

Bihar election update : बरूराज में राजद की उम्मीदवारी को लेकर पेच सुलझा गया है. पार्टी ने यहां के विधायक नंदकुमार राय को ही टिकट दिया है. हालांकि उनके भतीजे राकेश कुमार भी टिकट के लिए दावा कर रहे थे.

बता दें कि इंजीनियर राकेश कुमार पूर्व विधायक स्वर्गीय शशि कुमार राय के पुत्र हैं. शशि कुमार राय बरूराज से चार बार विधायक रहे थे. एक चर्चित मामले में सजायाफ्ता होने के बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक विरासत अपने भाई नंदकुमार राय को सौंप दी थी. अब उनके पुत्र राकेश कुमार ने इस विरासत को संभालने का फैसला किया है.

दोनों के समर्थक अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने को लेकर विगत पांच दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के सामने डटे थे. चाचा-भतीजे के झगड़े ने राजद के शीर्ष नेतृत्व को परेशानी में डाल दिया था.

बताया जा रहा है कि इंजीनियर राकेश की उम्मीदवारी को लेकर उनकी मां ने तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात भी की थी. राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनाव क्षेत्र राघोपुर के लोग भी राकेश की उम्मीदवारी के समर्थन में पटना में जमे हुए थे. सुलह को लेकर राजद के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष राकेश कुमार और विधायक नंद कुमार राय की बैठक करानी पड़ी.

बिहार सरकार के मंत्री बृज बिहारी हत्या कांड में सजा सुनाये जाने के बाद शशि कुमार राय ने भाई नंद कुमार राय को वर्ष 2010 के विधान सभा चुनाव में अपनी जगह जदयू का उम्मीदवार बनवाया था. हालांकि इस चुनाव में नंद कुमार राय राजद के ब्रजकिशोर सिह से चुनाव हार गये. 2015 में राजद, जदयू और कांग्रेस के गठबंधन होने से बरूराज राजद के पाले में चला गया था तब राजद के निवर्तमान विधायक ब्रजकिशोर सिह ने राजद छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था और उनके पुत्र डॉक्टर अरुण कुमार सिंह को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था. काफी मशक्कत के बाद नंद कुमार राय को राजद की उम्मीदवारी मिली थी. उस समय भी नंद कुमार राय की उम्मीदवारी में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अहम भूमिका निभायी थी, जो इस बार इंजीनियर राकेश कुमार के लिए पैरवी कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: घर बैठे चेक करें Voter List में आपका नाम है या नहीं, वोट देने से पहले अपने मतदान केंद्र को जानें, ये है तरीका

Posted By : Avinish kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें