राजद ने की तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, हेलिकॉप्टर से होने वाले हादसे की जताई आशंका
राजद सांसद मनोज झा ने मुख्य चुनाव आयुक्त का ध्यान आकृष्ट किया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा में मंच के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती है. लिहाजा सुरक्षा के समुचित उपाय किये जाएं. इस संदर्भ में राजद के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की है.
राजद सांसद मनोज झा ने मुख्य चुनाव आयुक्त का ध्यान आकृष्ट किया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा में मंच के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती है. लिहाजा सुरक्षा के समुचित उपाय किये जाएं. इस संदर्भ में राजद के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की है.
सुरक्षा में चूक का किया जिक्र
आयोग को भेजा गया औपचारिक पत्र झा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर डाला गया है. पत्र में कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दिन में 13-13 जन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. देखा गया है कि आपाधापी में कई बार सुरक्षा चूक भी हुई है.
हेलीकॉप्टर से हादसे होने की जताई आशंका
दरअसल, लोग तेजस्वी के बेहद नजदीक पहुंच कर सेल्फी लेना चाहते हैं. वे बेहद करीब से बात भी करना चाहते हैं. ऐसे में कोई अप्रिय घटना हो सकती है. आगे लिखा है कि भीड़ कभी बैरिकेडिंग तोड़कर हैलीपेड पर आकर हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे समय उड़ान भरते समय कोई हादसा हो सकता है. फिलहाल राजद प्रवक्ता ने मुख्य चुनाव आयुक्त से इसके लिए अविलंब संबंधित अधिकारी को प्राथमिकता के साथ निर्देश देने का आग्रह किया है.
Also Read: हिंसा के बाद मुंगेर में हेलिकॉप्टर से भेजे गए नए DM और SP, जानें किनको दी गई नई जिम्मेदारी…
Posted by : Thakur Shaktilochan