राजद सांसद मनोज झा ने बिहार चुनाव में मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा की मांग को लेकर राज्यसभा में दिया शून्यकाल नोटिस…

पटना: बिहार में कोरोनाकाल के बीच होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमा चुकी है. वहीं चुनाव के तारीख की घोषणा होने से ठीक पहले संसद का सदन का मानसून सत्र भी चालू हो गया है. राज्यसभा में राजद के सासद मनोज झा ने राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा की मांग की है. जिसे लेकर उन्होंने बुधवार को शून्यकाल नोटिस दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2020 11:18 AM

पटना: बिहार में कोरोनाकाल के बीच होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमा चुकी है. वहीं चुनाव के तारीख की घोषणा होने से ठीक पहले संसद का सदन का मानसून सत्र भी चालू हो गया है. राज्यसभा में राजद के सासद मनोज झा ने राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा की मांग की है. जिसे लेकर उन्होंने बुधवार को शून्यकाल नोटिस दिया है.

कोरोनाकाल में चुनाव कराने के विरोध में विपक्ष

गौरतलब है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तिथि को लेकर विपक्ष ने अपनी आपत्ति जताई थी, और कोरोनाकाल में चुनाव कराने को लेकर अपनी असहमति जताई थी. लेकिन चुनाव की तिथि में कोई बदलाव नहीं होने के अंतिम फैसले के बाद अब राजनीतिक दलें चुनावी तैयारी में जुट गई है. विपक्ष कोरोनाकाल में चुनाव कराने के निर्णय पर लगातार विरोधाभाष जाहिर करते रही है. जिसमें उन्होंने इस समय चुनाव कराने से संक्रमण फैलने का खतरा बताया है.

वर्चुअल तरीके से ही चुनाव प्रचार कर रही दलें

बता दें कि बिहार में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलें मैदान में कुद चुकी है. इस बार चुनाव प्रचार का तरीका भी बदला गया है. राजनीतिक दलें वर्चुअल तरीके से ही चुनाव प्रचार कर सकती हैं.वहीं बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि प्रदेश का रिकवरी रेट अभी देश में सबसे बेहतर है. वहीं सूबे में जांच भी काफी तेजी से की जा रही है.

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version