Loading election data...

RLSP के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने दिया इस्तीफा, RJD में शामिल होने की अटकलें तेज

पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अब सबसे भरोसेमंद माने जानेवाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने इस्तीफा दे दिया है. मालूम हो कि मंगलवार को को देर शाम माधव आनंद को आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास पर देखा गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 11:46 AM
an image

पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अब सबसे भरोसेमंद माने जानेवाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने इस्तीफा दे दिया है. मालूम हो कि मंगलवार को को देर शाम माधव आनंद को आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास पर देखा गया था.

Rlsp के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने दिया इस्तीफा, rjd में शामिल होने की अटकलें तेज 2

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. पहले पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दिया. फिर सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में समुचित साझेदारी नहीं होने पर गठबंधन से अलग होने का फैसला किया. अब सबसे भरोसेमंद माने जानेवाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने इस्तीफा दे दिया है.

माधव आनंद का अगला कदम क्या होगा? पूछे जाने पर एक चैनल से बातचीत में माधव आनंद ने कहा है कि अभी थोड़ा इंतजार कीजिए. राजनीति में कुछ भी छिपनेवाला नहीं होता है. सबकुछ सामने आ जायेगा.

मालूम हो कि मंगलवार को आरएलएसपी की ओर से बुलायी गयी प्रेस कॉन्फ्रेन्स में माधव आनंद पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के करीब ही बैठे थे. हालांकि, बैठक के बाद वह वहां से निकल गये. मंगलवार की देर शाम को उन्हें राबड़ी आवास के बाहर देखा गया था.

इस संबंध में उन्होंने कहा है कि वह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मिलने के लिए राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आये थे. उन्होंने कहा कि लालू परिवार से पुराना संबंध रहा है. राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद से ही उलटफेर की संभावना जतायी जाने लगी थी.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के एक दिन बाद ही राष्टीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने इस्तीफा दे दिया. संभावना जतायी जा रही है कि माधव आनंद जल्द ही आरजेडी की लालटेन थाम सकते हैं.

Exit mobile version