Rosera Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 139 रोसड़ा (एससी) सीट पर बीजेपी के बिजेंद्र कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नागेंद्र कुमार को 35744 मतों के अंतर से हरा दिया है. बिजेंद्र कुमार को कुल 87163 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे नागेंद्र कुमार को 51419 मत मिले.
रोसड़ा (एससी) विधानसभा सीट पर बीजेपी ने विरेंद्र पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के नागेंद्र पासवान मैदान में थे. लोजपा ने भी इस सीट से अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज के बड़े भाई कृष्ण राज यहां से अपनी दावेदारी पेश कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ अशोक कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार मंजू हजारी को मात दी थी. कांग्रेस को 85506 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी मंजू हजारी को 51145 वोट मिले थे. हार का अंतर 34361 वोटों का था.
2010 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मंजू हजारी विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजेडी के पीतांबर पासवान को हराया था. जहां मंजू हजारी को 57930 मत मिले थे, वहीं पीतांबर पासवान ने 45811 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 12119 वोटों का था.
Posted By: Pawan Singh