बिहार चुनाव में EVM बदले जाने की अफवाह से मचा हंगामा, कांग्रेस प्रत्याशी सहित सात पर केस दर्ज
भागलपुर में इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन स्थित छोटी इमामबाड़ा के पास बनाये गये चलंत बूथ 238 व 239 पर मंगलवार शाम इवीएम बदलने की अफवाह को लेकर हंगामा हुआ था. इस मामले में सेक्टर दंडाधिकारी सह आइटीआइ अनुदेशक बाल्मिकी कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
भागलपुर में इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन स्थित छोटी इमामबाड़ा के पास बनाये गये चलंत बूथ 238 व 239 पर मंगलवार शाम इवीएम बदलने की अफवाह को लेकर हंगामा हुआ था. इस मामले में सेक्टर दंडाधिकारी सह आइटीआइ अनुदेशक बाल्मिकी कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें मो फैयाज उर्फ राजू सीमेंट वाला, मो आजाद, मो मिस्टर शामिल हे. मो मुन्ना व मो सिंटू टैंक लेन निवासी व मो नियाज छोटी मस्जिद भीखनपुर के रहने वाले हैं. थाना के इंस्पेक्टर सुधांशु कुमार ने कहा कि हंगामा करने वाले और लोगों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पहचान व चेहरा मिलने पर और लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.
सेक्टर दंडाधिकारी बाल्मिकी कुमार ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे दलबल के साथ उक्त बूथों पर चुनावी कार्य से संबंधित भ्रमण करने वाहन से गया था. वाहन में अतिरिक्त इवीएम वीवी पैट आदि रखा था, जो सेक्टर के बूथों की आकस्मिक सेवा के लिए रखा था. कुछ लोग वाहन पर रखे इवीएम को देख उग्र हो गये. हंगामा करने लगे. उस समय मतदान की प्रक्रिया चल रही था. हंगामा कर रहे लोगों ने चुनावी कार्य को भी कुछ देर के बाधित किया.
Also Read: भागलपुर में 100 से अधिक किसानों व मजदूरों से भरी नाव गंगा में डूबी, 5 शव बरामद, तलाश जारी…
उन्होंने पुलिस को बताया कि सूचना मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्हें भी पूरे मामले से अवगत कराया गया. लेकिन चारों आरे से लोगों ने उन्हें घेरने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
Posted by: Thakur Shaktilochan