17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Runni Saidpur Election Result 2020: रुन्नी सैदपुर में जदयू के पंकज जीते, राजद की मंगीता हारीं, देखें किसे ​कितने मिले वोट

Runni Saidpur Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सीतामढ़ी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 29 रुन्नी सैदपुर सीट पर जदयू के पंकज कुमार मिश्रा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की मंगीता देवी को 24629 मतों के अंतर से हरा दिया है. पंकज कुमार मिश्रा को कुल 73037 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रही मंगीता देवी को 48189 मत मिले हैं.

Runni Saidpur Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सीतामढ़ी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 29 रुन्नी सैदपुर सीट पर जदयू के पंकज कुमार मिश्रा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की मंगीता देवी को 24629 मतों के अंतर से हरा दिया है. पंकज कुमार मिश्रा को कुल 73037 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रही मंगीता देवी को 48189 मत मिले हैं.

रुन्नी सैदपुर विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन से जेडीयू ने पंकज कुमार मिश्रा को टिकट दिया था. वहीं, राजद के टिकट पर मंगीता देवी यहां से महागठबंधन की उम्मीदवार थीं. लोजपा ने इस सीट से गुड्डी देवी को अपना प्रत्याशी बनाया था.

पिछले चुनावों की बात करें, तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी मंगीता देवी ने जीत दर्ज की थी. राजद की मंगीता देवी को 55699 वोट मिले थे, जबकि रालोसपा के पंकज कुमार मिश्रा को 41589 वोटों से संतोष करना पड़ा था.

साल 2010 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें, तो उस समय जदयू की गुड्डी देवी 36125 वोट पाकर विजेता बनी थीं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के राम शत्रुघ्न राय 25366 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें