Samastipur Election Result 2020: समस्तीपुर से राजद की जीत, अख्तरूल इस्लाम साहीन जीते

Samastipur Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 133 समस्तीपुर सीट पर जदयू-राजद के बीच कांटे की टक्कर राजद के अख्तरूल इस्लाम साहीन ने जीत दर्ज की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2020 12:27 AM

Samastipur Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 133 समस्तीपुर सीट पर राजद के अख्तूरल इस्लाम साहीन ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को जेडीयू के अश्वमेध देवी को 4714 मतों के अंतर से हरा दिया है. अख्तूरल इस्लाम साहीन को कुल 68507 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे अश्वमेध देवी को 63793 मत मिले.

समस्तीपुर विधानसभा सीट पर जदयू ने अश्वमेध देवी को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद के अख्तरूल इस्लाम साहीन मैदान में थे. चुनाव में राजद और जेडीयू के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजद के उम्मीदवार अख्तारूल इस्लान साहीन ने बीजेपी के रेणु कुमारी को हराया था. राजद को 52508 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के रेणु कुमारी को 51428 वोट मिले थे. हार का अंतर 1080 वोटों का था.

2010 के चुनाव में इस सीट से राजद के उम्मीदवार अख्तारूल इस्लाम साहीन विधायक चुने गए थे. उन्होंने जदयू के रामनाथ ठाकुर को हराया था. जहां अख्तारूल इस्लाम को को 42852 मत मिले थे, वहीं रामनाथ ठाकुर ने 41025 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 4827 वोटों का था.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version