रंक से राजनेता बना सकता है शनि ग्रह, ये है Bihar Vidhan Sabha Chunav नामांकन के 10 शुभ मुहूर्त, तुला लग्न में आयेगा परिणाम
Bihar Vidhan Sabha Chunav, Bihar Election 2020, Nomination, Result, Shani Grah, Shubh Muhurat : शनि ग्रह का प्रभाव जातक को रंक से राजा व राजा से रंक बना देता है. शनि ग्रह अगर किसी भी जातक की जन्म कुंडली के प्रथम घर में शुभ अवस्था में विराजित हो तो व्यक्ति राजनेता बन सकता है. ऐसे लक्षण व्यक्ति में बचपन से दिखने लग जाते है. अगर किसी भी जातक की जन्मकुंडली के दशम भाव से शनि का मित्र संबंध हो तो राजनीति में योग्य स्थान प्राप्त कराता है. जन्मकुंडली में शनि का संबंध छठे, सातवें, दसवें व ग्यारहवें भाव से देखा गया है. छठे भाव को सेवा का भाव कहते हैं.
Bihar Vidhan Sabha Chunav, Bihar Election 2020, Nomination, Result, Shani Grah, Shubh Muhurat : शनि ग्रह का प्रभाव जातक को रंक से राजा व राजा से रंक बना देता है. शनि ग्रह अगर किसी भी जातक की जन्म कुंडली के प्रथम घर में शुभ अवस्था में विराजित हो तो व्यक्ति राजनेता बन सकता है. ऐसे लक्षण व्यक्ति में बचपन से दिखने लग जाते है. अगर किसी भी जातक की जन्मकुंडली के दशम भाव से शनि का मित्र संबंध हो तो राजनीति में योग्य स्थान प्राप्त कराता है. जन्मकुंडली में शनि का संबंध छठे, सातवें, दसवें व ग्यारहवें भाव से देखा गया है. छठे भाव को सेवा का भाव कहते हैं.
व्यक्ति में सेवा भाव होने के लिए इस भाव से दशम या दशमेश का संबंध होना चाहिए. व्यक्ति बहुत सफल राजनीतिज्ञ बनेगा या नहीं कुछ उसके जन्म कालिक ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करता है. यह कहना है दैवज्ञ श्रीपति त्रिपाठी का. वे गुरुवार को प्रभात खबर में आयोजित पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
बिहार विधानसभा चुनाव नामांकन के 20 दिन में 10 शुभ मुहूर्त
पंडित त्रिपाठी के अनुसार इस पवित्र पुरुषोत्तम मास को धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही पवित्र माना गया है. इसके बाद नवरात्रि और दीवाली भी होनी है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीनों चरणों को मिलाकर एक से 20 अक्तूबर तक उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करने वाले हैं. ऐसे में 20 दिनों में से 10 दिन बेहद शुभ हैं. ज्यादातर संभावित उम्मीदवार सर्वार्थ सिद्धि व अमृत योग में नामांकन करना चाहेंगे. अच्छे मुहूर्त में नामांकन दाखिल करने से सुखद परिणाम की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना है.
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 LIVE Updates: महागठबंधन में कांग्रेस और एनडीए में LJP को मिली कितनी सीट? आज तस्वीर साफ होने की उम्मीद
बेहतर योग में होंगे नामांकन
एक, दो, चार व सात अक्तूबर उम्मीदवारों के नामांकन के लिए सही समय है. एक अक्तूबर को आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. यह दिन अत्यंत ही शुभ है. चार अक्तूबर को शिववास, अग्निवास व सर्वार्थ सिद्धि योग है. इस दिन पर्चा दाखिल करना सबसे उत्तम रहेगा. सात अक्तूबर को स्वार्थ सिद्धि योग है. इस दिन प्रत्याशियों को सुबह 11:41 बजे तक नामांकन दाखिल कर लेना चाहिए.
-
10 अक्तूबर को पुष्य योग, स्वार्थ सिद्धि योग व अमृत योग का संयोग बन रहा है. इसमें नामांकन दाखिल करने से विजयी होने की संभावना ज्यादा है
-
12 अक्टूबर को अमृत योग है. इस दिन नामांकन कराना अत्यंत ही लाभदायक होगा. इस योग में पर्चा दाखिल करने से विजयी होने की संभावना ज्यादा है
-
14 अक्तूबर को सिद्धि योग और प्रदोष शिववास, 17 अक्तूबर को स्वार्थ सिद्धि योग
-
19 अक्तूबर को नवरात्र का तीसरा दिन है. इस दिन भी बेहतर योग के साथ प्रत्याशी पर्चा भर सकते हैं
-
20 अक्तूबर को श्री गणेश व्रत, शिववास का काफी सुंदर योग बन रहा है.
Posted By : Sumit Kumar Verma