Navratri 2020 : दुर्गा पूजा को लेकर 22-30 अक्टूबर तक कोर्ट में रहेगी छुट्टी
Navratri 2020, Muzaffarpur, Court, Holiday : दुर्गा पूजा के कारण कोर्ट में 22 से लेकर 30 अक्तूबर तक अवकाश रहेगा. इस दौरान बेहद जरूरी न्यायिक कार्य होंगे. जिला व सत्र न्यायालय, फैमिली कोर्ट, सभी एडीजे, विशेष अदालत व फास्ट ट्रैक कोर्ट से संबंधित अति महत्वपूर्ण न्यायिक कार्य 22 व 23 अक्तूबर को एडीजे नौ संजीव कुमार पांडेय, 24 व 25 अक्तूबर को एडीजे 13 उमेश मणि त्रिपाठी, 26 अक्तूबर को एडीजे 16 संकाश चंद्र, 27 व 28 अक्तूबर को एडीजे चार पुनीत कुमार गर्ग और 29 व 30 अक्टूबर को एडीजे आठ दीपक कुमार संचालित करेंगे.
Navratri 2020, Muzaffarpur, Court, Holiday : दुर्गा पूजा के कारण कोर्ट में 22 से लेकर 30 अक्तूबर तक अवकाश रहेगा. इस दौरान बेहद जरूरी न्यायिक कार्य होंगे. जिला व सत्र न्यायालय, फैमिली कोर्ट, सभी एडीजे, विशेष अदालत व फास्ट ट्रैक कोर्ट से संबंधित अति महत्वपूर्ण न्यायिक कार्य 22 व 23 अक्तूबर को एडीजे नौ संजीव कुमार पांडेय, 24 व 25 अक्तूबर को एडीजे 13 उमेश मणि त्रिपाठी, 26 अक्तूबर को एडीजे 16 संकाश चंद्र, 27 व 28 अक्तूबर को एडीजे चार पुनीत कुमार गर्ग और 29 व 30 अक्टूबर को एडीजे आठ दीपक कुमार संचालित करेंगे.
धूम मचा रहा शहर के कलाकारों का भक्ति गीत
नवरात्र शुरू होते ही शहर के कलाकारों के भक्ति गीत धूम मचा रहा है. सोशल मीडिया मां दुर्गा की स्तुति वाले भजन खूब पसंद किए जा रहे हैं. शहर के गायक व गायिकाओं ने एक सप्ताह के अंदर करीब एक दर्जन भक्ति अलबम रिलीज किया है.
बैरिया निवासी गायिका पूजा श्रीवास्तव की मां मैं तुझे ढूंढूं कहां, जगराता गीत और देवी गीत का अलबम आ चुका है. इनक तीनों अलबम यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. शहर के नीतीश सैगल का अलबम माई के दुलार भी मां दुर्गा की स्तुति का संग्रह है. इसे भी सराहा जा रहा है. पंकज परदेशी का अलबम जयकारा मइया का जोर से भी भक्त पसंद कर रहे हैं.
इनके अलावे निशु झा का मैया गीतों का अलबम भी एक-दो दिनों में सोशल मीडिया पर रिलीज होने वाला है. गायिका पूजा श्रीवास्तव कहती हैं कि वे कई वर्षों से दुर्गा पूजा के अवसर पर देवी के नये गीतों को स्वर देती हैं. मैया की कृपा से भजन भक्तों को पसंद आता है. इस बार भी उनके कई भजन यूट्यूब पर रिलीज है. गायिका निशु झा ने कहा कि मां दुर्गा के भजन व छठ गीत जल्द ही रिलीज किए जायेंगे.
Posted By : Sumit Kumar Verma