Bihar Chunav 2020: शिवहर के प्रत्याशी नारायण सिंह का शव लाया गया पैतृक गांव, पसरा मातम का माहौल
शिवहर में अपराधियों द्वारा हत्या किए गए बिहार चुनाव 2020 के जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार श्री नारायण सिंह के शव को रविवार सुबह उनके गांव लाया गया. अपने लोकप्रिय नेता के शव को देख शोक में डूबे पूरे गांव में चित्कार मच गया. पार्थिव शरीर को देख परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था.
शिवहर में अपराधियों द्वारा हत्या किए गए बिहार चुनाव 2020 के जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार श्री नारायण सिंह के शव को रविवार सुबह उनके गांव लाया गया. अपने लोकप्रिय नेता के शव को देख शोक में डूबे पूरे गांव में चित्कार मच गया. पार्थिव शरीर को देख परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था.
ग्रामीणों को यकिन नहीं हो रहा…
ग्रामीण इस अनहोनी वारदात को लेकर कह रहे थे कि उन्हें यकिन नहीं हो रहा कि क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय रहे श्री नारायण सिंह के साथ हुई घटना सच है और अब वो सबके बीच नहीं रहे.
चुनाव प्रचार के दौरान की गई थी हत्या
बता दें कि शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के हथसार गांव में शनिवार की शाम चुनाव प्रचार कर रहे राष्ट्रवादी जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह समेत चार लोगों को तीन अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. इनमें प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की मौत हो गयी.
Also Read: Bihar Election 2020, Live Update: शिवहर में श्रीनारायण सिंह का अंतिम संस्कार कुछ देर में, परिजन बेहाल, मौके पर डीएम-एसपी मौजूद
तीन अपराधियों ने अंधाधुंध की थी फायरिंग
बताया जा रहा है कि घटना शाम के तकरीबन छह बने प्रत्याशी श्री सिंह अपने समर्थकों के साथ हथसार गांव में रामउदय साह के घर के सामने लोगों से मिल रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठे तीन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे चार लोग घायल हो गये. नंदीपत हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद डॉ वरूण ने श्रीनारायण सिंह को मृत घोषित कर दिया.
Posted by : Thakur Shaktilochan