शेरघाटी विधानसभा सीट बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है. इस सीट पर पहले चरण में बुधवार, 28 अक्टूबर, 2020 को मतदान करवाया गया. इस साल जदयू के विनोद यादव और राजद के मंजू अग्रवाल चुनावी मैदान में खड़े थे, शेरघाटी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 226 है. इस साल जदयू के विनोद यादव और राजद की मंजू अग्रवाल चुनावी मैदान में खड़े थे, शेरघाटी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 226 है. चुनाव का फैसला आ चुका है जिसमें राजद की मंजू अग्रवाल विजयी हुई हैं, जिन्होंने जदयू के विनोद यादव को 16690 वोटों से हराया है. शेरघाटी में कुल वोटरों की संख्या 247788 थी, जिसमें 129308 पुरुष थे और 118466 महिलाएं थे.
आपको बता दें वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड के विनोद प्रसाद यादव ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 30.1 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. विनोद प्रसाद यादव 44579 वोट हासिल करके विजयी घोषित हुए थे. शेरघाटी विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के मुकेश कुमार यादव रहे थे जिन्हें 39745 वोट मिले. इस विधानसभा क्षेत्र से तीसरे नंबर पर निर्दलीय के मंजू अग्रवाल और चौथे नंबर पर नोटा के इनमे से कोई भी नहीं रहे थे.
वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 200000 मतदाताओं में से 53.7 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस समय कुल वैध मतों में से 23.6 फीसदी वोट हासिल कर जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रत्याशी विनोद प्रसाद यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार सुषमा देवी को पराजित किया था, जिन्हें 17.6 प्रतिशत मत मिले थे.