26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: आज BJP में शामिल होंगी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी को इस सीट से मिलेगा टिकट

Shooter Shreyasi Singh join BJP ahead Bihar Vidhan sabha Chunav 2020: पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल देवी की बेटी श्रेयसी सिंह भी अब परिवार की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए तैयार हो गईं है. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह आज भाजपा में शामिल होंगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल देवी की बेटी श्रेयसी सिंह भी अब परिवार की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए तैयार हो गईं है. बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Vidhan sabha Chunav 20202) से पहले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह आज भाजपा में शामिल होंगी. मिली जानकारी के अनुसार महासचिव अरूण सिंह और बिहार बीजेपी अध्यक्ष (Bihar BJP) डॉ. संजय जायसवाल की मौजूदगी में वे रविवार को भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण करेंगी.

इसके पहले उनके आरजेडी में भी शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. चर्चा थी कि इसके लिए तेजस्‍वी यादव उनसे संपर्क में थे. श्रेयसी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. इन्होंने साल 2014 में जहां भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था. वहीं कॉमन वेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल हासिल करने में सफलता हासिल की थी.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 LIVE Updates:
NDA में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर लगी मुहर, जदयू 122, बीजेपी 95 और लोजपा 25 को मिली सीटें!

अर्जुन पुरस्कार प्राप्त श्रेयसी सिंह के बांका के अमरपुर सीट या जमुई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. बांका श्रेयसी के माता-पिता की कर्मभूमि रही है, इसलिए उनके वहां से चुनाव लड़ने की संभावना अधिक है.

खेल की दुनिया में बड़ा नाम श्रेयसी सिंह की राजनीति विरासत

खेल की दुनिया में बड़ा नाम श्रेयसी सिंह को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री रहे थे. मां पुतुल सिंह भी सांसद रहीं हैं. पुतुल सिंह ने अपने पति व बांका के पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह के निधन के बाद 2010 के लोकसभा उपचुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्‍याशी बांका से लोकसभा का चुनाव जीता था. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गईं.

2014 के लोकसभा चुनाव में पुतुल सिंह बांका से आरजेडी के जयप्रकाश यादव से हार गईं. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में बांका की सीट एनडीए में जदयू के खाते में चली गई. इससे नाराज पुतुल सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ गईं. तब भाजपा ने पुतुल सिंह को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उस चुनाव में श्रेयसी सिंह ने मां पुतुल देवी के लिए जनसंपर्क किया था.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: NDA में रहेगी लोजपा या गठबंधन को कहेगी ‘अलविदा’, आज की बैठक में तय होगा अगला कदम

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें