26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sikandara (SC) Election Result 2020: जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ के प्रफुल्ल कुमार मांझी बने सिकंदरा के ‘सिकंदर’, कांग्रेस को दी शिकस्त

Sikandara (SC) Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ के प्रफुल्ल कुमार मांझी बने सिकंदरा के ‘सिकंदर’, कांग्रेस को दी शिकस्त

Sikandara (SC) Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ के प्रफुल्ल कुमार मांझी बने सिकंदरा के ‘सिकंदर’. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhan Sabha Election 2020) में जमुई जिला (Jamui District) की अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित सिकंदरा (एससी) (Sikandara SC) विधानसभा सीट (निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 240) पर प्रफुल्ल कुमार ने कांग्रेस के सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को परास्त कर दिया. निवर्तमान विधायक को प्रफुल्ल कुमार ने 5505 मतों के अंतर से हराया. एनडीए के घटक दल ‘हम’ के प्रत्याशी प्रफुल्ल को कुल 47061 मत मिले, जबकि यूपीए के उम्मीदवार सुधीर कुमार को 41556 वोट मिले.

वर्ष 2015 में यहां से कांग्रेस सुधीर कुमार विजयी हुए थे, तो वर्ष 2010 में जदयू के रामेश्वर पासवान ने जीत दर्ज की थी. दोनों ही चुनावों में राम विलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) के उम्मीदवार सुभाष चंद्र बोस दूसरे स्थान पर रहे थे.

इस बार यहां नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने सिकंदरा (एससी) सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा या ‘हम’ (Hindustani Awam Morcha या HAM) को दी थी. हम ने यहां से प्रफुल्ल कुमार मांझी को टिकट दिया, तो कांग्रेस ने बंटी चौधरी को उतारा. चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का टिकट रविशंकर पासवान को दिया.

Also Read: Jhajha Election Result 2020: जमुई जिला की झाझा विधानसभा सीट पर जदयू के दामोदर रावत ने राजद के राजेंद्र यादव को दी शिकस्त, 1679 वोट से जीते

वर्ष 2015 में इस सीट पर कांग्रेस के सुधीर कुमार विजयी हुए थे. उन्हें कुल 59,092 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा के सुभाष चंद्र बोस को 51,102 मत प्राप्त हुए थे. इस तरह सुभाष चंद्र यहां से करीब 8 हजार मतों के अंतर से पराजित हो गये थे.

Also Read: Jamui Election Result 2020: भाजपा की श्रेयसी सिंह ने जमुई विधानसभा सीट राजद से छीनी, विजय प्रकाश को 41049 मतों से हराया

वर्ष 2010 के विधानसभा चुनावों में यहां नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बाजी मारी थी. तब इस सीट पर रामेश्वर पासवान ने जीत का ‘तीर’ मारा था. उन्हें कुल 39,829 मत हासिल हुए थे. रामेश्वर पासवान का मुकाबला लोजपा के सुभाष चंद्र बोस से था. 27,468 वोट पाकर सुभाष चंद्र दूसरे स्थान पर रहे थे.

Also Read: Chakai Election Result 2020: जमुई जिला की चकाई विधानसभा सीट पर निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने राजद, जदयू और लोजपा को धूल चटायी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें