Sikta Election Result 2020: सिकटा में पलटा पासा, माले के वीरेंद्र गुप्ता ने नीतीश के मंत्री को हराया
Sikta Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: पश्चिमी चंपारण की सिकटा सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला जेडीयू और भाकपा माले के बीच हैं. जेडीयू ने यहां से खुर्शीद अहमद को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाकपा माले की ओर से विरेंद्र गुप्ता मैदान में है. पश्चिमी चंपारण की इस सीट पर 2 लाख 40 हजार से अधिक मतदाता है.
पश्चिमी चंपारण की सिकटा सीट पर इस बार पासा पलट गया है. इस सीट से निर्दलीय दिलीप वर्मा हार गए हैं. माले के बीरेंद्र गुप्ता जीत गए हैं. उन्होंने जदयू उम्मीदवार और नीतीश सरकार में मंत्री खुर्शीद को भारी मतों से हराया है.
पश्चिमी चंपारण की सिकटा सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला जेडीयू और भाकपा माले के बीच हैं. जेडीयू ने यहां से खुर्शीद अहमद को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाकपा माले की ओर से विरेंद्र गुप्ता मैदान में है. पश्चिमी चंपारण की इस सीट पर 2 लाख 40 हजार से अधिक मतदाता है.
2015 में यहां से कांग्रेस के खुर्शीद ने बीजेपी के दिलीप वर्मा को करीब द़ हजार वोटों से हराया. इस चुनाव में खुर्शीद को 68 हजार के करीब वोट मिला था, वहीं दिलीप वर्मा को 66 हजार से अधिक मत प्राप्त हुए थे. खुर्शीद को यहां राजद और कांंग्रेस का समर्थन प्राप्त था.
वहीं 2010 में यहां से निर्दलीय दिलीप वर्मा ने जेडीयू के खुर्शीद उर्फ फिरोज को करीब 9000 वोटों से मात दिया. दिलीप वर्माको इस चुनाव में करीब 49 हजार वोट मिले थे, जबकि खुर्शीद को करीब 40 हजार मत प्राप्त हुए.