14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: सिवान जिले में मतदान संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

Siwan Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: सिवान जिले के 8 विधानसभा सीटों Siwan Sadar, Jeeradei, Darauli (Safe), Raghunathpur, Daronda, Barharia, Maharajganj और Goreyakothi में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं के उत्साह के आगे कोरोना का डर फीका पड़ गया. बिना खून खराबे के शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. सिवान में पांच बजे तक करीब 48.47 फीसदी वोटिंग हुई. कोरोना काल में लोग घर से निकले. वैसे पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जो उत्साह दिखा वैसा इस बार नहीं था. एक-दो जगहों पर इवीएम की शुरुआती गड़बड़ी और अन्य समस्याओं के कारण मतदान की प्रक्रिया शुरू होने में देरी हुई. अन्य सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी की गयी. बिहार इलेक्शन 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे. हर अपनेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

सीवान के महराजगंज क्षेत्र के जगदीशपुर में वोट बहिष्कार

सीवान के महराजगंज क्षेत्र के जगदीशपुर बूथ संख्या 88 पर वोट बहिष्कार सफल रहा. मतदान के अंतिम घंटे तक मतदाता वोट डालने नहीं आये. लोगों ने रो़ड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए. ग्रामीणों को मनाने में कई अधिकारी जुटे रहे.

सिवान में 42.92 प्रतिशत मतदान

सुबह 3 बजे तक जिले में 42.92 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सिवान में 29.89 प्रतिशत मतदान

दोपहर 1 बजे तक जिले में 29.89 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सिवान में 15.96 प्रतिशत मतदान

सुबह 11 बजे तक जिले में 6.76 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सिवान में 6.76 प्रतिशत मतदान

सुबह 9 बजे तक जिले में 6.76 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सिवान में बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार

Patna Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: पटना में 9.52 प्रतिशत मतदान, कई VVIP ने डाला वोट

सिवान में 3.2 प्रतिशत मतदान

सुबह 8 बजे तक जिले में 3.2 प्रतिशत मतदान हुआ है.

अवध बिहारी ने डाला वोट

सीवान की सभी आठ विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सिवान सदर से राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने वोट डाला है. उन्होंने रोजगार और विकास को मुद्दा बताया है.

कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण की वोटिंग शुरू

जिले 8 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए खास गाइडलाइंस को लागू किया गया है. बूथों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं

3571 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू

दूसरे चरण में सिवान जिले के जिन 8 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है, उनमें सीवान सदर, जीरादेई, दरौली (सुरक्षित), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, महाराजगंज व गोरेयाकोठी शामिल है. 3571 मतदान केन्द्रों पर वोड डाले जायेंगे. इस दौरान 2453520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 111 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. कुल मतदाताओं में 1278861 पुरुष व 1174570 महिला मतदाता समेत 89 अन्य मतदाता के अलावा 80 वर्ष से अधिक उम्र के 41663 व 14693 दिव्यांग मतदान में हिस्सा लेंगे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें