बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र का अपहरण, मांगी एक करोड़ रुपये की फिरौती

एसपी अवकाश कुमार ने आनन-फानन में विशेष टीम गठित कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2020 12:16 PM

बेगूसराय : बेगूसराय जिले से एक अपहरण की सूचना है. जिले के गढ़हरा ओपी क्षेत्र से एक सोने के व्यवसायी के पुत्र का अपहरण कर लिया गया है.

गढ़हरा रेलवे हाई स्कूल में क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए गये स्वर्ण व्यवसायी मुकेश ठाकुर के पुत्र मोहित कुमार का अपरहण किया गया है. कार सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े मोहित का अपहरण किया है.

एसपी अवकाश कुमार ने घटना की पुष्टि कर दी है. परिजनों ने बताया कि उनसे फ़ोन पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी है.

घटना के बाद बारो बाजार के व्यवसाइयों में भारी आक्रोश है. व्यवसायी बाजार बंद कराने के लिए सड़क पर उतर आये हैं. प्रशासन के रवैये पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि आये दिन अपराधी किसी घटना को अंजाम दे जाते हैं और पुलिस किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करती है.

लोगों के बीच गुस्से को देखते हुए एसपी अवकाश कुमार ने आनन-फानन में विशेष टीम गठित कर दी है. एसपी ने बताया कि परिजनों से जानकारी ली जा रही है. फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version