लालू यादव से मिलने के बाद तेजप्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह से नाराजगी को लेकर दिए बयान…
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से तेजस्वी यादव से मुलाकात के 48 घंटे के अंदर बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उनसे मुलाकात की है. पिता-पुत्र के बीच करीब दो घंटे बातचीत चली. दोनों ने राजनीतिक और पारिवारिक मामलों पर लंबी बातचीत की. बातचीत के बाद रिम्स से बेहद उत्साहित होकर तेज प्रताप बाहर निकले. देर रात वे पटना भी लौट आये हैं.
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से तेजस्वी यादव से मुलाकात के 48 घंटे के अंदर बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उनसे मुलाकात की है. पिता-पुत्र के बीच करीब दो घंटे बातचीत चली. दोनों ने राजनीतिक और पारिवारिक मामलों पर लंबी बातचीत की. बातचीत के बाद रिम्स से बेहद उत्साहित होकर तेज प्रताप बाहर निकले. देर रात वे पटना भी लौट आये हैं.
रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में भी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में उनके दिये बयान के संदर्भ में भी बातचीत हुई. हालांकि , रिम्स में उनकी राजद सुप्रीमो से मुलाकात तभी हो सकी, जब उन्हें कोरोना टेस्ट करवाया और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी. विधायक एवं प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि रिम्स में पिता से मिलने से पहले कोविड -19 का टेस्ट कराया. इसका उन्होंने फोटो भी साझा किया है.
Also Read: Bihar Election 2020: सीएम नीतीश से मिले जीतन राम मांझी, एनडीए में जाना लगभग तय…
रघुवंश मेरे चाचा, उनसे कोई नाराजगी नहीं : तेज प्रताप
अपने पिता व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से गुरुवार को मिलने के बाद बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह उनके चाचा हैं. उनसे किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है. रघुवंश प्रसाद से रोज बातचीत हो रही है. आज भी उनकी बातचीत हुई है.मीडिया में बेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है.
दिया था यह बयान…
मालूम हो कि इससे पहले तेज प्रताप ने रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी पर कहा था कि राजद समुद्र है और इससे एक लोटा पानी निकलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya