Bihar chunav 2020 : बिहार के चुनावी समर में अब योगी आदित्यनाथ के सलाहकार और बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी और तेज प्रताप के शिक्षा पर सवाल उठाया है. योगी के सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने तेजस्वी ने हमला बोलते हुए कहा कि जो पढ़ाई नहीं कर पाए वो रोजगार कहांं से देंगे.
शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर लिखा, ‘दो दो धनाढ्य मुख्यमंत्रियों की संतान होते हुए भी जो आज तक खुद मैट्रिक तक पास नहीं कर पाए, वे युवाओं को पढाने, बढाने और रोजगार तक का फार्मूला बता रहे, गजब है.’
योगी भी कर चुके हैं हमला– बिहार चुनाव 2020 (Bihar Assembly election 2020) को लेकर बिहार में स्टार प्रचारकों की सभाएं लगातार जारी है. इसी क्रम में यूपी के सीएम व भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath Bihar Rally) ने जमुई में सभा की. जिस दौरान वो परिवारवाद के विषय पर लालू परिवार पर जमकर बरसे. जिस दौरान उन्होंने समाजवादी नेता स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह का भी जिक्र किया.
योगी ने इस रैली में लालू परिवार के जरिए राजद पर प्रहार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के पोस्टर में केवल परिवार के 4 ही लोग हैं. उन्होंने राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि अपने जीवनकाल के अंतिम पल में रघुवंश बाबू जैसे समाजवादी ने भी इस बात की शिकायत लालू जी से की. उन्होंने भापजा के पक्ष में मतदान करने की बात लोगों से की.
Posted by : Avinish kumar mishra