9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी जिले में दो चरणों में होगा मतदान, जानें कब कहां डाला जायेगा वोट

डुमरा : भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दिया. जिले के सभी आठ विधानसभाओं में चुनाव अलग-अलग दो चरणों में होगा. दूसरे चरण में तीन विधानसभा व तीसरे चरण में पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

डुमरा : भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दिया. जिले के सभी आठ विधानसभाओं में चुनाव अलग-अलग दो चरणों में होगा. दूसरे चरण में तीन विधानसभा व तीसरे चरण में पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. वही मतगणना 10 नवंबर को होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में विधानसभ का प्रथम प्रेसवार्ता आयोजित कर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए अबतक की चुनावी तैयारी की जानकारी दी.

डीएम ने बताया की जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रो में दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करायी जाएगी. सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर व बेलसंड विधानसभा में मतदान 3 नवंबर तो रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड व बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्रो में मतदान 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी. डीएम ने बताया की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. साथ ही धारा-144 भी लागू कर दी गयी है.

आदर्श आचार संहिता को लेकर सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से संबंधित पोस्टर व होर्डिंग हटाया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मुलभुत सुविधाएं बहाल की जाएगी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी आयोग के निर्देश के आलोक में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इस मौके पर डीडीसी तरनजोत सिंह, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार व डीपीआरओ परिमल कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ता व राजनीतिक दलों द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता प्रबंधन कोषांग का गठन किया है. चुनाव प्रचार में मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसे सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी कोषांग को दिया गया है. साथ ही सभी प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले प्रचार-प्रसार, आम सभा व नुक्कड़ आदि कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराने की भी जिम्मेवारी दी गयी है. पूरे जिले में इसका अनुपालन कराना व इसके उल्लंघन होने पर क़ानूनी कारवाई सुनिश्चित कराने की भी जिम्मेवारी कोषांग को दी गयी है. बताया की अपर समाहर्ता मुकेश कुमार को वरीय अधिकारी तो एसडीपीजीआरओ बेलसंड शम्भुनाथ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

सुगम व समावेशी निर्वाचन के तहत जिले में विधानसभावार निर्वाचक सूची में दिव्यांग मतदाताओं (पीडब्लूडी) को चिह्नित किया जा रहा है. साथ ही उनके दिव्यांगता के प्रकार को भी चिह्नित किया जा रहा है. ताकि उनके लिए ससमय आयोग के निर्देशानुसार कार्य योजना तैयार की जा सके. बताया गया की दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इसके लिए स्वीप कोषांग के माध्यम से समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. 25 सितम्बर के रिपोर्ट के अनुसार जिले में 18147 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया है. जिसमे 11326 पुरुष तो 6820 महिला मतदाता है. जबकी एक थर्ड जेंडर मतदाता है. बताया गया की रीगा में 1917, बथनाहा में 2440, परिहार में 3429, सुरसंड में 956, बाजपट्टी में 2671, सीतामढ़ी में 2128, रुन्नीसैदपुर में 2566 व बेलसंड विधानसभा में 2040 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें