Bihar election 2020 : सीएम की वर्चुअल रैली में गया, भागलपुर से होगी काफी भागीदारी

पटना/ गया : आगामी छह सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली में मगध और भागलपुर इलाके से भारी हिस्सेदारी होगी. अकेले गया जिले से दो लाख लोगों को वर्चुअल रैली में जुड़ने की तैयारी है. वहीं, भागलपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र से कम- से -कम 25 हजार लोगों के नीतीश कुमार को सुनने का अनुमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2020 9:42 AM

पटना/ गया : आगामी छह सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली में मगध और भागलपुर इलाके से भारी हिस्सेदारी होगी. अकेले गया जिले से दो लाख लोगों को वर्चुअल रैली में जुड़ने की तैयारी है. वहीं, भागलपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र से कम- से -कम 25 हजार लोगों के नीतीश कुमार को सुनने का अनुमान है.

डिजिटल पोर्टल से होगा रैली का प्रसारण : गया से मिली जानकारी के अनुसर छह सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को सफल बनाने को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खान तैयारी में जुट गये हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जदयू के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार, रैली का प्रसारण पार्टी के अपने डिजिटल पोर्टल से होगा. योजना बनायी गयी है कि इस रैली में गया जिले से कम-से-कम दो लाख लोग शामिल हों और बिहार के विकास को लेकर अब तक किये गये कामकाज व भविष्य के लिए बनायी गयी योजनाओं से संबंधित सीएम की बातों को गंभीरता से सुनें.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि अब तक बनायी गयी सूची के अनुसार वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से 65716, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से 41815, टिकारी विधानसभा क्षेत्र से 29928, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से 23405, शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से 22561, बोधगया विधानसभा क्षेत्र से 10805, अतरी विधानसभा क्षेत्र से 9161, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से 8574, गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से 4679 और गया शहर विधानसभा क्षेत्र से 1414 लोगों को वर्चुअल रैली में शामिल होने को लेकर संबंधित लिंक भेजने की तैयारी की गयी है.

भागलपुर के हर विधानसभा क्षेत्र से 25 हजार लोगों को जोड़ने का है लक्ष्य : आगामी छह सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली में मगध और भागलपुर इलाके से भारी हिस्सेदारी होगी. अकेले गया जिले से दो लाख लोगों को वर्चुअल रैली में जुड़ने की तैयारी है. वहीं, भागलपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र से कम- से -कम 25 हजार लोगों के नीतीश कुमार को सुनने का अनुमान है.

डिजिटल पोर्टल से होगा रैली का प्रसारण : गया से मिली जानकारी के अनुसर छह सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को सफल बनाने को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खान तैयारी में जुट गये हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जदयू के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार, रैली का प्रसारण पार्टी के अपने डिजिटल पोर्टल से होगा. योजना बनायी गयी है कि इस रैली में गया जिले से कम-से-कम दो लाख लोग शामिल हों और बिहार के विकास को लेकर अब तक किये गये कामकाज व भविष्य के लिए बनायी गयी योजनाओं से संबंधित सीएम की बातों को गंभीरता से सुनें.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि अब तक बनायी गयी सूची के अनुसार वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से 65716, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से 41815, टिकारी विधानसभा क्षेत्र से 29928, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से 23405, शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से 22561, बोधगया विधानसभा क्षेत्र से 10805, अतरी विधानसभा क्षेत्र से 9161, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से 8574, गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से 4679 और गया शहर विधानसभा क्षेत्र से 1414 लोगों को वर्चुअल रैली में शामिल होने को लेकर संबंधित लिंक भेजने की तैयारी की गयी है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version