12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव 2020 में आज बड़ा घमासान, CM योगी, CM नीतीश, BJP अध्यक्ष JP Nadda और तेजस्वी की होंगी ताबड़तोड़ सभाएं

yogi adityanath, nitish kumar, jp nadda, tejashwi yadav, Bihar Legislative Assembly election 2020 Live Updates: बिहार चुनाव 2020 में आज से सियासी पारा और गर्माने वाला है. बिहार के सीएम नीतीश से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तेजस्वी और भाजपा प्रेसिडेंट जेपी नड्डा की आज ताबड़तोड़ जनसभाएं होंगी. आइये Bihar Vidhan Sabha Election जानते हैं विस्तार से किसकी सभाएं किस विधानसभा क्षेत्र में कितने बजे से..

बिहार चुनाव 2020 में आज से सियासी पारा और गर्माने वाला है. बिहार के सीएम नीतीश से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तेजस्वी और भाजपा प्रेसिडेंट जेपी नड्डा की आज ताबड़तोड़ जनसभाएं होंगी. भाजपा अध्यक्ष नड्डा कुल चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे तो यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ तीन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 व तेजस्वी नौ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. आइये जानते हैं विस्तार से किसकी सभाएं किस विधानसभा क्षेत्र में कितने बजे से..

सीएम नीतीश कुमार की 5 जनसभाएं इन स्थानों पर

  1. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 अक्टूबर को पांच जनसभाओं को संबोधित करने वाले है. इनमें पहली जनसभा उनकी गोपालगंज में होगी. वे जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ गोपालगंज के भोरे में उच्च विद्यालय मैदान में सभा करेंगे,

  2. इसके बाद दूसरी सभा के लिए वे जीरादेई विधानसभा क्षेत्र जायेंगे. वहां, हरिराम महाविद्यालय मैदान, मैरवां में सभा करके,

  3. वे रघुनाथपुर में अपनी तीसरी सभा को संबोधित करेंगे. यहां के उच्च विद्यालय मैदान राजपुर में थोड़ी देर रूकने के बाद,

  4. चौथी सभा के लिए जहानाबाद के उच्च विद्यालय मैदान सिकरिया पहुंचेंगे,

  5. और अंतिम में रैली के लिए वे मसौढ़ी के गांधी मैदान पहुंचेंगे.

विपक्ष नेता तेजस्वी की नौ चुनावी सभाएं इन स्थानों पर

  1. खबरों की मानें तो तेजस्वी यादव मंगलवार को सुबह 10.15 बजे अगिआंव विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे. वहां के गढ़नी स्थित स्टेडियम में सभा करने के बाद,

  2. दूसरी सभा 11 बजे तरारी विधानसभा क्षेत्र में,

  3. तीसरी सभा 11.40 बजे औरंगाबाद के मैदान में,

  4. चौथी सभा वभण्डी खेल मैदान, कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में करेंगे,

  5. फिर, पांचवीं 1.10 बजे इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के जमुना मैदान में,

  6. छठी सभा 1.50 बजे रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में मौजूद आरबीआर खेल मैदान में करेंगे,

  7. सातवीं 2.30 बजे गोह विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान में,

  8. आठवीं 3.10 बजे मखदूमपुर विधानसभा क्षेत्र में और

  9. नौवीं जनसभा उनकी 3.50 बजे पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में होगी.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की 3 सभाएं इन क्षेत्रों में

  1. भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहली जनसभा कैमूर में दोपहर 12 बजे करेंगे,

  2. इसके बाद अरवल में 2 बजे और

  3. रोहतास के विक्रमगंज में उनकी तीसरी जनसभा दोपहर 3.15 बजे एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में होगी.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की चार रैलियां इन क्षेत्रों में

  1. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले दो दिन तक कुल चार सभाएं करने वाले है. पहली सभा उनकी किला मैदान, बक्सर में दोपहर एक बजे होगी

  2. वहीं, दूसरी सभा 3.00 बजे से महाराजा कॉलेज मैदान, आरा में होगी

  3. इसके बाद वहीं के एक होटल में एनडीए नेताओं के साथ उनकी बैठक होगी, जिसमें एनडीए के सभी गठबंधन पार्टी के पांच प्रमुख नेता शामिल होंगे.

  4. 21 अक्टूबर को वापस वे दोपहर 12:50 बजे बड़ा रमना मैदान, बेतिया में सभा को संबोधित करेंगे

  5. और अंतिम सभा तीन बजे मोतिहारी के पिपरा विस क्षेत्र, चकिया में वे करेंगे.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें