Bihar Election Results: बिहार में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद एनडीए सरकार का गठन हो चुका है. दूसरी तरफ मतदाताओं के फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है. हारे प्रत्याशी अदालत में मतदाताओं के फैसले को चुनौती देने लगे हैं. नालंदा जिले की हिलसा सीट से महज 12 वोटों से हारे राजद के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने पटना हाईकोर्ट का रूख किया है. ऐसी खबरें सामने आई है कि राजद ने कम वोटों से हारे हुए दूसरे प्रत्याशियों को भी अलग-अलग अदालत जाने की सलाह दी है.
Also Read: Fodder Scam : लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला में सीबीआई ने किस आधार पर हाईकोर्ट में जमानत का विरोध किया, पढ़िए ये रिपोर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को देखें तो तीन हजार या उससे कम वोट से हारने वाले प्रत्याशियों की संख्या 35 है. जिसमें 17 महागठबंधन और 18 एनडीए के हैं. ऐसा माना जा रहा है कि राजद के दूसरे हारे हुए प्रत्याशी भी अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं. जबकि, रामगढ़ सीट से हारे बसपा प्रत्याशी अंबिका सिंह यादव के भी अदालत जाने की खबरें सामने आई है. इसके पहले महागठबंधन विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव भी चुनाव रिजल्ट पर विरोध दर्ज कराकर बीजेपी पर हमला कर चुके हैं.
राजद नेता शक्ति सिंह यादव का आरोप है कि उन्हें जान-बूझकर हराया गया है. अपनी याचिका में पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने जिक्र किया है कि चुनाव में 549 वोट से जीतने के बावजूद रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें 12 वोटों से हारा हुआ करार दिया है. 33 राउंड की गिनती में 32 राउंड तक आगे रहने के बावजूद हारना सही नहीं लगता है. यहां तक कि पोस्टल बैलेट की गिनती में भी उन्हें हारा हुआ बताया गया. पोस्टल बैलेट में 17 वोट से आगे रहने के बावजूद 16 पोस्टल बैलेट को रद्द करने की बात भी कही गई.
Also Read: आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर डांस कर रही डांसर को मारी गोली, आयोजक गिरफ्तार, देखें वीडियो
भोरे – भाकपा (माले) – जीतेंद्र पासवान – 462
डेहरी – बीजेपी – सत्येंद्र नारायण – 464
मटिहानी – जेडीयू – बोगो सिंह – 333
रामगढ़ – बीएसपी – अंबिका सिंह यादव – 189
बरबीघा – कांग्रेस – गजानन शाही – 113
हिलसा- राजद – शक्ति सिंह यादव – 12
Posted : Abhishek.