Loading election data...

बिहार: शहरी क्षेत्र में सीधे बंद हो सकती है इनकी बिजली, इस क्षेत्र में कंपनी ने की मीटर रीडिंग बंद

बिहार में बिजली कंपनी द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने के साथ साथ उस क्षेत्र में बिलिंग व मीटर रीडिंग को भी बंद कर दिया गया. जिन उपभोक्ताओं ने किसी कारणवश अपने यहां प्रीपेड मीटर नहीं लगवाया है, अब उन्हें दो तीन माह से बिजली बिल नहीं मिला है, तो उन्हें एक साथ अधिक बिल की चिंता सता रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2023 2:49 PM

बिहार में बिजली कंपनी द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने के साथ साथ उस क्षेत्र में बिलिंग व मीटर रीडिंग को भी बंद कर दिया गया. जिन उपभोक्ताओं ने किसी कारणवश अपने यहां प्रीपेड मीटर नहीं लगवाया है, अब उन्हें दो तीन माह से बिजली बिल नहीं मिला है, तो उन्हें एक साथ अधिक बिल की चिंता सता रही है. जब वह ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर रहे हैं, तो उसमें भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है. अब वह प्रीपेड मीटर लगाने के लिए बिजली कंपनी के कार्यालय में संपर्क कर रहे हैं. प्रतिदिन बिजली कंपनी द्वारा प्रीपेड लगाने के लिए जारी शिकायत नंबर 8700257077 पर औसतन 30 से अधिक उपभोक्ताओं के कॉल आ रहे हैं. इससे अंदाजा बीते 10 दिन में करीब 400 से अधिक उपभोक्ताओं ने प्रीपेड मीटर लगाने के लिए कॉल किया है.

हर उपभोक्ता को लगाना होगा

बिजली कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस क्षेत्र में प्रीपेड मीटर का काम समाप्त हो जायेगा, वहां जिन उपभोक्ताओं ने प्रीपेड नहीं लगवाया, उनके घर के पुराने पोस्ट मीटर की रीडिंग नहीं होगी और नहीं उनका बिलिंग होगा. उन्हें खुद से इसे लगवाने के लिए कॉल करना होगा. जो उपभोक्ता इसे लगाने से मना कर रहे हैं, उनकी लिस्टिंग की जा रही है. जांच के बाद उनकी बिजली काटने की कार्रवाई की जायेगी. इसमें पकड़े जाने पर उनके ऊपर जुर्माना के साथ राजस्व को क्षति पहुंचाने व बिजली चोरी की प्राथमिकी होगी. अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि प्रीपेड मीटर लगाने में और तेजी लायी जा रही है. अगले दो माह में शहरी डिविजन पूरी तरह प्रीपेड मीटर से लैस हो जायेगा. इसके साथ ही मीटर रिचार्ज करने पर चंद मिनटों में बिजली चालू हो, इसके लिए सिस्टम दुरुस्त किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में भी तेजी से इसे लगाने का काम सेक्शन वाइज चालू है.

Also Read: नीतीश कुमार ने किया मुजफ्फरपुर में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन, कहा- 1300 लोगों को मिलेगा रोजगार
सकरा में तीन माह में 52 हजार प्रीपेड का लक्ष्य

सकरा प्रखंड में अगले तीन माह में 52 हजार उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लगाया जायेगा. इसके लिए सकरा बाजीद गांव में बिजली बिल सुधार सह स्मार्ट प्रीपेड ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. गांव में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का उद्घाटन करते हुए अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने कहा कि इससे न केवल बिजली की बचत होगी, उसकी खपत को उपभोक्ता खुद से नियंत्रित कर पायेंगे. बीएसपीएचसीएल सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने कहा कि मुजफ्फरपुर सर्किल चार महीने में 70 हजार का आंकड़ा पार कर रहा है. स्मार्ट प्रीपेड लगने में कोई भी दिक्कत आती है, तो लोग बेझिझक अधिकारियों से संपर्क करें. मौके पर पूर्वी डिविजन कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार जयसवाल, सहायक अभियंता चंद्रशेखर वर्मा, सकरा बाजीद के मुखिया अजय कुमार साह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version