पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की ओर से प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक के लिए ऊर्जा ऑडिटोरियम को बुक किया गया था. शनिवार को होनेवाली इस बैठक से एक दिन पहले बिजली कंपनी ने ऊर्जा ऑडिटोरियम देने से मना कर दिया है. ऊर्जा कंपनी की तरफ से शुक्रवार को करार रद्द करने के संबंध में पत्र भेजकर सूचित किया है. पत्र में कहा गया है कि किसी राजनीतिक सम्मेलन के लिए ऊर्जा ऑडिटोरियम देने का प्रावधान नहीं है. दरअसल जयंती समरोह के लिए यह जगह आवंटित की गयी थी, लेकिन जब यहां कार्यसमिति की बैठक की बात हुई तो विभाग ने इसे रद्द कर दिया.
पहले से बुक ऊर्जा ऑडिटोरियम को देने से मना करने के बाद बिहार में सत्ताधारी जदयू और भाजपा की सीधे भिड़ंत हो गयी है. बिहार भाजपा की ओर से कहा गया है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल 20 मई को ही होगी. पहले पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में कार्यसमिति की बैठक होने वाली थी, लेकिन एन वक्त पर सरकार ने देने से मना कर दिया है. शुक्रवार दोपहर इस संबंध में पत्र दे दिया गया है. ऊर्जा ऑडिटोरियम देने से इनकार करने के बाद भाजपा ने नयी जगह तलाश ली है. अब रूपसपुर के किसान पैलेस में भाजपा कार्यसमिति की बैठक होगी. बिहार भाजपा की तरफ से इसकी पुष्टि की गयी है.
सम्राट चौधरी भाजपा के नये अध्यक्ष बने हैं. इसके बाद उनकी यह पहली कार्यसमिति की बैठक है. हालांकि मौजूदा अध्यक्ष ने अब तक नई कमेटी नहीं बनाई है. कल की होने वाली बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के समय बनी प्रदेश कमेटी की ही बैठक करेंगे. सम्राट चौधरी इस कार्यसमिति के बाद ही अपनी नई कमेटी का गठन करेंगे. कार्यसमिति में पार्टी की ओर से अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा होगी. खासकर आने वाले कार्यक्रम और लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा.