23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शराब तस्कर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, जवानों को देखते ही दागने लगा गोली, उतारा गया मौत के घाट..

Bihar: सीतामढ़ी में शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि एक शराब कारोबारी को पुलिस की टीम गिरफ्तार करने के लिए गयी थी. पुलिस को देखते ही, तस्करों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाना शुरू किया.

Bihar: सीतामढ़ी में शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि एक शराब कारोबारी को पुलिस की टीम गिरफ्तार करने के लिए गयी थी. पुलिस को देखते ही, तस्करों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाना शुरू किया. दोनों तरफ से जारी गोलीबारी में एक शराब तस्कर मारा गया. जबकि मौके से तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. धराये तस्करों को पुलिस थाने में लाकर पुछताछ कर रही है. मारे गए शराब कारोबारी का नाम प्रिंस सिंह है.

कई मामलों में वांटेड है प्रिंस सिंह

पुलिस के अनुसार, नानपुर थाना क्षेत्र के बुध नगरा गांव में पुलिस की एक टीम शराब कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने गया. वहां, बुध नगरा गांव निवासी सुनील सिंह के पुत्र प्रिंस सिंह ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में प्रिंस घायल हो गया, जबकि तीन लोग गिरफ्तार किये गए. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान प्रिंस की मौत हो गयी. प्रिंस सिंह पर कई मामले पहले से दर्ज हैं. वो फरार चल रहा था.

Also Read: Bihar Board 12th Result 2023 Live: बोर्ड ने बताया इस दिन आएगा इंटर का रिजल्ट, शाम 3 बजे देख सकेंगे स्कोर
विशेष अभियान में 24 घंटे में शराब की 13 भट्ठियां ध्वस्त

पुलिस ने पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान में विभिन्न जगहों पर शराब की 13 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. इस अभियान के तहत 1650 लीटर ताड़ी, अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया है. वहीं, तीन वाहन जब्त किये गये हैं. हेडक्वार्टर डीएसपी (एक) राम कृष्णा ने रविवार को दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में इसकी सूचना दी है. अभियान के दौरान पिछले 24 घंटे में विभिन्न कांडों के कुल 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें हत्या के कांड में एक, लूट कांड में एक, अनुसूचित जाति/जनजाति कांड में पांच, आर्म्स एक्ट में एक तथा मद्य निषेध कांड में 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. अन्य कांडों में कुल 17 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान 796.2 लीटर शराब जब्त की है. इस अभियान की कड़ी में एक देसी कट्टा, दो कारतूस तथा 1.18 किलोग्राम चरस जब्त की गयी है. तीन वाहनों को जब्त कर वाहन चेकिंग में 22 हजार 500 रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें