CCTV फुटेज: बिहार में एनकाउंटर की PHOTOS, वैशाली में सिपाही को गोली मार-मारकर भाग रहे बदमाश की तस्वीरें..

PHOTOS: बिहार में एनकाउंटर की तस्वीरें सामने आयी हैं. सोमवार को वैशाली में बदमाशों ने एक पुलिस जवान अमिता बच्चन को गोलियों से छलनी कर दिया और भागने के क्रम में पकड़ में आ गए. दोनों बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. देखिए तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 17, 2023 10:00 AM
undefined
Cctv फुटेज: बिहार में एनकाउंटर की photos, वैशाली में सिपाही को गोली मार-मारकर भाग रहे बदमाश की तस्वीरें.. 8

Bihar Encounter Photos: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सराय थाने के सूरज चौक के पास सोमवार को दिन में करीब साढ़े 11 बजे लूटपाट कर रहे बदमाशों को पकड़ने वैशाली पुलिस पहुंची. इसमें मुंगेर निवासी सिपाही अमिता बच्चन भी थे.

Cctv फुटेज: बिहार में एनकाउंटर की photos, वैशाली में सिपाही को गोली मार-मारकर भाग रहे बदमाश की तस्वीरें.. 9

Bihar Encounter Photos: यूको बैंक के पास तीन बाइकों पर सवार होकर छह अपराधी पहुंचे थे. वे बैंक लूट या किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे. पेट्रोलिंग पर निकली सराय थाने की पुलिस ने जब इन अपराधियों को खदेड़ा तो ये भागने लगे. इस दौरान एक अपराधी को पकड़ लिया गया.

Cctv फुटेज: बिहार में एनकाउंटर की photos, वैशाली में सिपाही को गोली मार-मारकर भाग रहे बदमाश की तस्वीरें.. 10

Bihar Encounter Photos: भाग रहे दूसरे अपराधी को दबोचने के लिए उसके पीछे सिपाही अमिता बच्चन दौड़े. जैसे ही अमिता बच्चन ने उस बदमाश का हाथ पकड़ा, उस अपराधी ने ताबड़तोड़ गोली चला दी.

Cctv फुटेज: बिहार में एनकाउंटर की photos, वैशाली में सिपाही को गोली मार-मारकर भाग रहे बदमाश की तस्वीरें.. 11

Bihar Encounter Photos: उस बदमाश ने पुलिस जवान अमिता बच्चन को तीन गोलियां मारी. गोली लगने के बाद जवान अमिता जख्मी होकर गिर पड़े. वहीं, गोली मारने के बाद भाग रहे अपराधी को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया.

Cctv फुटेज: बिहार में एनकाउंटर की photos, वैशाली में सिपाही को गोली मार-मारकर भाग रहे बदमाश की तस्वीरें.. 12

Bihar Encounter Photos: सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने घायल सिपाही को अस्पताल पहुंचाया लेकिन जवान की जान नहीं बच सकी. वहीं तीन घंटे के अंदर वैशाली पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया.

Cctv फुटेज: बिहार में एनकाउंटर की photos, वैशाली में सिपाही को गोली मार-मारकर भाग रहे बदमाश की तस्वीरें.. 13

Bihar Encounter Photos: पुलिस की ओर से बताया गया कि दोनों बदमाशों को पूछताछ के लिए सराय से हाजीपुर लाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में दोनों अपराधियों ने पुलिस वैन से कूद कर भागने का प्रयास किया. जिसके बाद दोनों को गोली मारी गयी और दोनों की जान चली गयी.

Cctv फुटेज: बिहार में एनकाउंटर की photos, वैशाली में सिपाही को गोली मार-मारकर भाग रहे बदमाश की तस्वीरें.. 14

Bihar Encounter Photos: वैशाली एसपी रवि रंजन ने कहा कि सराय से दोनों बदमाशों को हाजीपुर लाया जा रहा था. इसी दौरान वैन में बैठे सिपाही को धक्का देकर दोनों बदमाश भागने लगे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी. सदर अस्पताल में दोनों की मौत हो गयी.

Exit mobile version