25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एनकाउंटर की पूरी कहानी, वैशाली में सिपाही की हत्या से लेकर बदमाशों के ढेर होने तक के बारे में जानिए

Bihar Encounter News: बिहार के वैशाली में पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर किया है. बीच सड़क पर पुलिस जवानों को गोलियों से छलनी कर दिया गया और उसके महज 3 घंटे के अंदर ही दोनों बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. पूरे मामले को जानिए..

Bihar Encounter News: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सराय थाने के सूरज चौक के समीप सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे लूटपाट करने पहुंचे बाइक सवार अपराधियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर बाइक सवार अपराधियों ने गाेलीबारी कर दी. अपराधियों की गोली लगने से एक सिपाही की मौत हो गयी. मृत सिपाही अमिता बच्चन मुंगेर जिले के शामपुर ओपी के भदौरा गांव के रहने वाले थे. वहीं, सिपाही को गोली मार कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया. इस घटना के करीब तीन घंटे बाद सराय से हाजीपुर लाने के दौरान रास्ते में दोनों अपराधियों ने पुलिस से रायफल छीनने के बाद वैन से कूद कर भागने का प्रयास किया. इस दौरान एनकाउंटर में दोनों अपराधी मारे गये.

सोमवार की पूरी घटना जानिए..

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे सराय थाना के सूरज चौक स्थित यूको बैंक के समीप तीन बाइकों पर सवार छह अपराधी पहुंचे. वे बैंक लूट या किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे. इसी दौरान पेट्रोलिंग पर निकली सराय थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया. भाग रहे दूसरे अपराधी के पीछे सिपाही अमिता बच्चन दौड़े. जैसे ही अमिता बच्चन ने उसके हाथ को पकड़ा, अपराधी ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. तीन गोलियां लगने के बाद अमिता जख्मी होकर गिर पड़े. वहीं, गोली मारने के बाद भाग रहे अपराधी को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया. मौके पर पहुंचे सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार घायल सिपाही को लेकर इलाज के लिए हाजीपुर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पर सदर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गये.

Also Read: बिहार: बक्सर में फिर बार बेपटरी हुई ट्रेन, डुमरांव में मालगाड़ी पटरी से उतरा, ट्रेनों का परिचालन बाधित
हाजीपुर लाने के दौरान मारे गये दोनों अपराधी

सराय थाने पर पूछताछ के बाद पकड़े गये दोनों अपराधियों को पुलिस टीम हाजीपुर लेकर जा रही थी. रास्ते में एनएच-22 पर सदर थाने की दौलतपुर देवरिया पंचायत के गुड़मिया गांव के समीप दोनों अपराधियों ने पुलिस वैन से कूद कर भागने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस की फायरिंग में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों की पहचान गया जिले के उपेंद्र यादव के पुत्र बिट्टू कुमार (25 वर्ष) व अनिल कुमार विनायक के पुत्र सत्यप्रकाश कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई है.

क्या कहती है पुलिस

सराय में सोमवार की सुबह जांच के दौरान अपराधियों ने एक सिपाही की गोली मार कर हत्या कर दी थी. दो अपराधियों को पकड़ा गया था. पूछताछ के लिए दोनों को हाजीपुर लाया जा रहा था. इसी दौरान सिपाही को धक्का देकर दोनों वैन से कूद गये और भागने का प्रयास करने लगे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी. सदर अस्पताल में दोनों की मौत हो गयी. मामले की जांच की जा रही है.

ओम प्रकाश, एसडीपीओ सदर

मुंगेर में पसरा मातम

वैशाली के सराय थाना क्षेत्र में बैंक लुटेरों से मुठभेड़ में मुंगेर का बेटा पुलिस जवान अमिता बच्चन के मारे जाने की खबर से पूरे जिले में शोक व्याप्त हो गया. पैतृक गांव हवेली खड़गपुर के भदौरा गांव में परिजनों के चीख-पुकार से जहां लोगों की आंखें नम हो गई, वहीं उनके पिता पूरी तरह घटना से स्तब्ध हैं. उन्हें यह विश्वास नहीं हो रहा कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है. अमिता के पैतृक गांव और ससुराल में मातमी सन्नाटा पसर है. उसके घर पर परिजनों को सांत्वना देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा.

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली खबर

बताते चलें कि सोमवार को वैशाली में बीच सड़क पर पुलिस जवान को गाेली लगने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. पहले लोगों को यह जानकारी मिली कि पुलिस जवान को बदमाशों ने गोली मार दी और जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हुई. अचानक जवान की मौत की बात सामने आयी और पूरे पुलिस महकमे में इसे लेकर मायूसी छा गयी. लेकिन वैशाली पुलिस ने जवान की मौत के तीन घंटे के अंदर ही बदमाशों को भी मौत के घाट उतार दिया. पुलिस की ओर से आए बयान में बदमाशों के फरार होने के प्रयास में गोली मारने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें