13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी आज से करने लगेगी काम, मेडिकल यूनिवर्सिटी भी अप्रैल से हो जाएगी शुरू

इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो एसके वर्मा ने कहा है कि धीरे-धीरे यूनिवर्सिटी वर्क करना शुरू कर दिया है. पूर्ण डेटा मिलने के बाद सभी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यूनिवर्सिटी का संचालन आर्यभट्ट ज्ञान विवि से होगा.

पटना. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी बुधवार से काम करना शुरू कर देगा. नये यूनिवर्सिटी को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) डाटा शेयर कर रहा है. 18 मार्च को एकेयू कोर्ट मीटिंग में इंजीनियरिंग कॉलेजों को बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में शामिल करने का भी प्रस्ताव पारित किया जायेगा. 15 मार्च से राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के अधिन हो जायेंगे. अब सभी तरह की परीक्षाओं का आयोजन इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी ही करेगा.

नये सत्र में स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन भी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी करेगा

नये सत्र में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन भी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी करेगा. इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो एसके वर्मा ने कहा है कि धीरे-धीरे यूनिवर्सिटी वर्क करना शुरू कर दिया है. पूर्ण डेटा मिलने के बाद सभी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यूनिवर्सिटी का संचालन आर्यभट्ट ज्ञान विवि से होगा. ऑफिस बन कर तैयार हो गया है. एकेयू कैंपस के छठे तल्ले से इसका संचालन होगा. स्थायी कैंपस बनने तक इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का संचालन यहीं से होगा.

मेडिकल यूनिवर्सिटी एक अप्रैल से करेगा काम

स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय एक अप्रैल से चालू हो जायेगा. यूनिवर्सिटी के बेहतर संचालन के लिए बुधवार को सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक होगी. बैठक में परीक्षाओं व बेहतर संचालन पर चर्चा होगी. एक अप्रैल के बात सभी प्रक्रिया विवि को ही देखना है. पुराने सत्र के स्टूडेंट्स को भी नये विवि में ट्रांसफर करना होगा.

Also Read: बेगूसराय के रहने वाले TTE ने ट्रेन में महिला पर किया पेशाब, आरोपित को रेलवे ने नौकरी से निकाला
मेडिकल संबंधित सभी परीक्षाएं का आयोजन करेगा स्वास्थ्य विज्ञान विवि

स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय एक अप्रैल से चालू हो जायेगा. नये सत्र 2023 से मेडिकल संबंधित सभी कोर्स का मॉनिटरिंग अब स्वास्थ्य विज्ञान विवि ही करेगा. मेडिकल के साथ-साथ पारा मेडिकल, फॉर्मेसी व नर्सिंग कोर्स का संचालन नये विवि ही करेगा. इसके साथ-साथ विवि रिसर्च का भी काम करेगा. अभी मेडिकल परीक्षा का संचालन आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी कर रहा है. लेकिन नये विवि स्थापित होने से सभी प्रक्रिया विवि को ही देखना है. इस कारण पुराने सत्र के स्टूडेंट्स को भी नये विवि में ट्रांसफर करना होगा.

2018 बैच में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को डिग्री स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय देगा. मेडिकल के सभी तरह की परीक्षाएं स्वास्थ्य विज्ञान विवि ही करेगा. इससे पहले पारा मेडिकल परीक्षा का संचालन बिहार सरकार करती थी. लेकिन अब पारा मेडिकल के परीक्षाओं का संचालन विवि करेगी. इसके साथ-साथ बीएनआरसी की परीक्षाओं का संचालन भी नये विवि के अधीन ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें