Bihar Politics News: कोरोना वायरस को हराकर घर लौटने वाले बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की आंखें शनिवार को नम हो गई. स्वस्थ होकर घर लौटे जीतनराम मांझी ने एम्स प्रशासन को धन्यवाद दिया. कहा कि एम्स में उनका काफी अच्छे से ख्याल रखा गया. पटना आवास लौटने पर उनका स्वागत किया गया. पत्नी ने बुरी नजर से बचाने के लिए आरती उतारी. इस दौरान मांझी भावुक हो गए.
Also Read: Bihar Board के बच्चों के मन में डर, CBSE के छात्रों से पीछे रहें तो क्या होगा? जानिए क्या है बड़ी वजह
पत्रकारों से बातचीत के दौरान जीतनराम मांझी ने कहा कि ‘उनके अंदर ठीक होने की दृढ़ इच्छा थी. परिवार वालों को फिक्र नहीं करने की सलाह दी थी. शरीर नश्वर है. आज नहीं तो कल जाना ही है. मेरी फिक्र नहीं करना. हमारी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता है.’ जीतनराम मांझी 13 दिसंबर को कोरोना संक्रमित हुए थे. इसके बाद 20 दिसंबर को उन्हें पटना एम्स में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था.
Also Read: अजी हां: DM साहब के घर में चोरों का शोर, पब्लिक को छोड़िए अधिकारी तक सेफ नहीं
अस्पताल से ठीक होकर लौटने वाले जीतनराम मांझी ट्विटर के जरिए अरुणाचल प्रदेश की घटना पर आक्रोश जता चुके हैं. अरुणाचल में जेडीयू के छह विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर जीतनराम मांझी ने बीजेपी को ऐसा दोबारा नहीं करने की सलाह दी थी. दूसरी तरफ बिहार में राजद समेत विपक्षी दल नीतीश सरकार के गिरने के कयास लगा रहे थे. इस पर भी जीतनराम मांझी ने अपना रूख साफ किया था. पूर्व सीएम के मुताबिक बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
Posted : Abhishek.