Loading election data...

तेजस्वी पर नीतीश कुमार के तीखे तेवर देख राबड़ी देवी ने याद दिलाया ‘लालू के साथ वाला सियासी सफर’

Bihar Politics News: बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक दिन पहले सदन में खूब हंगामा देखने को मिला. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के तीखे तेवर देखकर राबड़ी देवी सामने (Rabri Devi) आईं हैं. शनिवार को राबड़ी देवी ने पलटवार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2020 2:25 PM

Bihar Politics News: बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक दिन पहले विधानसभा में खूब हंगामा देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निजी हमले किए थे. जिसके बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को करारा जवाब दिया. तेजस्वी पर नीतीश कुमार के तीखे तेवर देखकर राबड़ी देवी सामने आईं हैं. शनिवार को राबड़ी देवी ने पलटवार किया.

Also Read: नीतीश कुमार को आया गुस्सा, तेजस्वी यादव पर भड़के, पूछा- आपको डिप्टी सीएम किसने बनाया?
राबड़ी देवी ने याद दिलाया गुजरा कल 

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी ने शनिवार को ट्वीट करके सीएम नीतीश कुमार के डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू यादव के साथ गुजारे सियासी सफर की याद भी दिलाई. दरअसल, तेजस्वी यादव को बिहार का डिप्टी सीएम बनाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में बयान दिया था. उनके बयान के बाद बाद बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने ट्वीट करके अपनी बातों को सामने रखा है.


Also Read: सदन में हंगामे पर सीएम नीतीश कुमार का बयान, कहा- हम बोल कुछ रहे थे और वो समझ कुछ गए
जब सदन में नाराज हुए सीएम नीतीश

दरअसल, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला था. सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर खबर ली थी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा था हम अब तक चुप थे. यह हमारे बेटे की तरह हैं. इनके पिताजी हमारी उम्र के हैं. आपको बिहार का डिप्टी सीएम किसने बनाया था? आप चार्जशीटेड हैं और आप क्या करते हैं यह सभी लोग जानते हैं. इस दौरान पक्ष-विपक्ष के विधायकों के बीच खूब हंगामा हुआ था.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version