बिहार: छपरा में घर से 200 मीटर की दूरी पर पूर्व मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या, गांव में फैला तनाव

बिहार के छपरा में शनिवार की देर रात अपराधियों ने पूर्व मुखिया के पति की घर से 200 मीटर की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि ये घटना मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर पंचायत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2023 11:20 AM

बिहार के छपरा में शनिवार की देर रात अपराधियों ने पूर्व मुखिया के पति की घर से 200 मीटर की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि ये घटना मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर पंचायत की है. जहां, बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया निर्मला देवी के पति हरेंद्र यादव को पेट में गोली मार दी. इसके बाद, आसपास के लोगों की मदद से उन्हें एकमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया. मगर, अस्पताल ले जाने के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही, मौके पर पहुंच गयी और लोगों से पूछताछ शुरू कर दिया है.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा: इमरजेंसी विंडो तोड़कर निकला मधुबनी का पप्पू, दुबारा जाकर चार साथियों को भी बचाया
मृतक पर दर्ज हैं कई मामले

हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव फैला हुआ है. पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व मुखिया पति के विरुद्ध कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पिछले तीन बार से उनकी पत्नी मुबारकपुर पंचायत के मुखिया थी. इस बार उनकी पत्नी को विजय यादव ने हराकर मुखिया की सीट अपने नाम कर ली थी. शनिवार की रात मृतक हरेंद्र यादव बाइक से गांव के ही कविंद्र यादव के साथ मटियार गांव में आयोजित एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे थे.

पहले से घात लगाकर बैठे अपराधी

ग्रामीणों ने बताया कि घटना उनके घर से 200 मीटर दूर रेलवे के एक पुल के पास हुई है. अपराधी पहले से यहां घात लगाकर बैठे थे. घटना के संबंध में सारण के प्रभारी पुलिस अधिक्षक दीपक वर्णवाल ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर मृतक के स्वजन को सौंप दिया गया है. मृतक के स्वजन तत्काल फर्द बयान दर्ज कराने में असमर्थता जताई है. परिजनों से पूछताछ के आधार पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version