बिहार: अग्निवीर बहाली के लिए 17 अप्रैल से पांच शिफ्ट में परीक्षा, देखें ताजा अपडेट
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में अग्निवीर बहाली के लिए 17 अप्रैल से पांच शिफ्ट में कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा होगी. बता दें कि सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े सात बजे तक परीक्षा ली जायेगी. वहीं एक शिफ्ट एक घंटे का होगा.
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में अग्निवीर बहाली के लिए 17 अप्रैल से पांच शिफ्ट में कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा होगी. बता दें कि सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े सात बजे तक परीक्षा ली जायेगी. वहीं एक शिफ्ट एक घंटे का होगा. मुजफ्फरपुर में पांच केंद्रों के अलावा समस्तीपुर और दरभंगा में भी ऑनलाइन परीक्षा को लेकर केंद्र बनाये गये हैं. दरअसल, 17 अप्रैल से अग्निवीर बहाली को लेकर लिखित परीक्षा होने जा रही है. इसके लिए अभ्यर्थियों को पहले ही सेना की ओर से एडमिट कार्ड दिया गया है, जिसपर केंद्र की जानकारी दी गयी है. मुजफ्फरपुर के कच्ची-पक्की, भगवानपुर, लेनिन चौक, फकीरा चौक और कांटी में स्थित परीक्षा केंद्र पर लिखित परीक्षा आयोजित होगी. इसकी तैयारी सेना की ओर से पूरी कर ली गयी है.
53 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
अभ्यर्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है और परीक्षा खत्म होने के आधा घंटा बाद परीक्षा हॉल से अभ्यर्थियों को निकाला जायेगा. बता दें कि मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण के अभ्यर्थी शामिल होंगे. सेना भर्ती बोर्ड सूत्रों की मानें तो अप्रैल में होने वाली अग्निवीर बहाली को लेकर परीक्षा होगी. इसके लिए सेना की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था. इस बार बीती अग्निवीर बहाली से करीब 17 फीसदी कम आवेदन आये हैं. करीब 53 हजार अभ्यर्थियों ने मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आने वाले आठ जिलों से आवेदन किया है.
Also Read: बिहार: सासाराम में बिगड़े माहौल को लेकर अमित शाह का कार्यक्रम रद्द, नवादा रैली को लेकर जानें ताजा अपडेट
लिखित परीक्षा के बाद मेधा सूची जारी
मालूम हो कि सेना में अग्निवीर बहाली को लेकर प्रक्रिया में पहली बार बदलाव किया हुआ है. इस बार से ऑनलाइन लिखित परीक्षा पहले होगी. फिर इसके बाद मेधा सूची जारी की जायेगी. मेधा सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच के लिए सेना कार्यालय बुलाया जायेगा. इसके बाद बहाली की प्रक्रिया पूरी होगी.
रिपोर्ट: सोमनाथ सत्योम, मुजफ्फरपुर