Loading election data...

बिहार में पटना-आरा-सासाराम तक होगा फोरलेन सड़क का निर्माण, सोन नदी पर बनेगा पुल,इन इलाके के लोगों मिलेगा फायदा

बिहार में करीब 118 किमी लंबाई में निर्माणाधीन पटना-आरा-सासाराम एनएच-119ए पर सोन नदी पर अरवल और भोजपुर के सहार के बीच करीब तीन किमी लंबा फोरलेन पुल बनेगा. सड़क की अनुमानित लागत करीब 3500 करोड़ रुपये है. इसके जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 7:54 AM

बिहार में करीब 118 किमी लंबाई में निर्माणाधीन पटना-आरा-सासाराम एनएच-119ए पर सोन नदी पर अरवल और भोजपुर के सहार के बीच करीब तीन किमी लंबा फोरलेन पुल बनेगा. सड़क की अनुमानित लागत करीब 3500 करोड़ रुपये है. इसके जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द इसके लिए निर्माण एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी होगी. इस पूरी परियोजना को 2025 तक पूरा होने की संभावना है. इस सड़क और पुल के बनने से पटना से भोजपुर, अरवल, रोहतास, सासाराम होकर वाराणसी तक आने-जाने में समय की करीब आधी बचत होगी.

Also Read: बिहार के डॉक्टर और नर्सों के लिए बड़ी खुशखबरी, तेजस्वी यादव ने पोस्टिंग को लेकर किया बड़ा एलान

आरा शहर से गुजरेगी फोरलेन सड़क

पटना-आरा- सासाराम फोरलेन सड़क आरा शहर के बाहर से गुजरेगी. इससे जिले के दक्षिण हिस्से की ओर से पटना जाने के लिए वाहन बिना आरा शहर से गुजरे ही पटना की ओर चले जायेंगे. साथ ही सासाराम से पटना पहुंचने में दूरी और समय की बचत होगी. फिलहाल पटना से सासाराम पहुंचने में करीब पांच से छह घंटे लगते हैं. पुल और सड़क को बनने से यात्रा का यह समय घट कर करीब ढाई से तीन घंटे रह जायेगी. इस सड़क के बन जाने से एक तरफ जहां बिहार के व्यापारियों को माल लाने ले जाने में सहायता मिलेगी. वहीं, पटना से आरा और सासाराम का सफर भी सुहावना हो जाएगा.

Also Read: लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आज आएंगे भारत, इस सांसद ने ट्वीट कर दी जानकारी

सदीसोपुर से गुजरेगा पटना-सासाराम एनएच

पटना-सासाराम फोरलेन सदीसोपुर-नौबतपुर के बीच से शुरू होगी. इसके बाद यह अरवल होते हुए सोन नदी पार कर भोजपुर के सहार में पहुंचेगी. सहार से यह सड़क बागड़-गड़हनी मौजूदा सड़क से गुजरेगी. इसके बाद यह पीरो, हसन बाजार, विक्रमगंज, नोखा, संझौली होते हुए सासाराम से आगे सुअरा में जाकर एनएच दो यानी वाराणसी जाने वाली सड़क से जुड़ेगी.

Also Read: जदयू MLC राधाचरण और अशोक प्रसाद के यहां चार दिन चली इनकम टैक्स की रेड, 150 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक

Next Article

Exit mobile version