Loading election data...

बिहार आना-जाना अब होगा और आसान, 55 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि का हुआ विस्तार, पटना की 18 जोड़ी ट्रेनें भी शामिल

यात्रियों की सुविधा के लिए पूव मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. स्पेशल ट्रेन का समय जून व जुलाई तक बढ़ाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2021 10:37 AM

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए पूव मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. स्पेशल ट्रेन का समय जून व जुलाई तक बढ़ाया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ट्रेनों का परिचालन समय बढ़ा : 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 29 जून तक, 02356 जम्मूतवी-पटना 30 जून तक, 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ 30 जून तक, 03256 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक जुलाई तक, 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा 30 जून तक, 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक जुलाई तक, 3329 धनबाद-पटना 30 जून तक, 03330 पटना-धनबाद एक जुलाई तक किया गया है.

03251 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर 25 जून तक, 03252 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र 28 जून तक, 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 30 जून तक, 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना दो जुलाई तक,02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर 30 जून तक किया गया है.

02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल दाे जुलाई तक, 03257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल 30 जून तक चलेगी. 02363 पटना-रांची व 02364 रांची-पटना 30 जून तक,03347/03349 बरकाकाना/सिंगरौली पटना 30 जून तक, 03348/03350 पटना-बरकाकाना/सिंगरौली एक जुलाई तक, 02741 वास्कोडिगामा-पटना 30 जून तक किया गया है.

02742 पटना-वास्कोडिगामा तीन जुलाई तक, 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर एक जुलाई तक,09272 पटना-बांद्रा 30 जून तक ,09313 इंदौर-पटना 30 जून तक, 09314 पटना-इंदौर दो जुलाई तक, 09321 इंदौर-पटना 26 जून तक, 09322 पटना-इंदौर 28 जून तक, 02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र व 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं 30 जून तक किया गया है.

08449 पुरी-पटना 28 जून तक, 08450 पटना-पुरी 30 जून तक, 05713 कटिहार-पटना व 05714 पटना-कटिहार 30 जून तक, 08183 टाटा-दानापुर 29 जून, 08184 दानापुर-टाटा 30 जून तक किया गया है.

सात जोड़ी मेमू ट्रेनों को विस्तार

यात्रियों की सुविधा के लिए पटना, पाटलिपुत्र, सोनपुर, रक्सौल, दरभंगा व सहरसा से 31 मार्च तक चलायी जाने वाली मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा. इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना के मानकों का पालन करना आवश्यक होगा. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया इन पैसेंजर स्पेशल की समय-सारणी, मार्ग व ठहराव पूर्ववत रहेंगे.

ट्रेनें

  • 03213/03214 झाझा-पटना-झाझा पैसेंजर स्पेशल

  • 03229/03230 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक- पटना पैसेंजर स्पेशल

  • 03367/03368 कटिहार-सोनपुर-कटिहार पैसेंजर स्पेशल

  • 03215/03216 रक्सौल-पाटलिपुत्र-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल

  • 05509/05510 सहरसा-जमालपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल

  • 03357/03358 दरभंगा-पटना-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल

  • 03359/03360 सहरसा-पटना-पटना पैसेंजर स्पेशल

न्यू कूच बिहार-हरिद्वार होली स्पेशल ट्रेन आज चलेगी

पटना. होली पर्व पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को को लेकर शुक्रवार को 05485 न्यू कूच बिहार-हरिद्वार होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version