21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : एक्शन में IPS मनु महराज ! सारण रेंज के 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानिए वजह

Manu Maharaj Ips, bihar police : बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में सारण रेंज के डीआईजी मनु महराज अपने पुराने अंदाज में लौट गए हैं. मनु महाराज ने आज सारण मेंं कई लापारवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. दरअसल हुआ ये कि मनु महाराज सारण रेंज के डीआईजी बनते ही रोज क्षेत्र का भ्रमण करने निकल जाते हैं. इसी दौरान उन्हें सारण की सड़कों पर ट्रक की लंबी लंबी कतारें दिखी.

Bihar News: बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में सारण रेंज के डीआईजी मनु महराज अपने पुराने अंदाज में लौट गए हैं. मनु महाराज ने आज सारण मेंं कई लापारवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. दरअसल हुआ ये कि मनु महाराज (manu maharaj) सारण रेंज के डीआईजी बनते ही रोज क्षेत्र का भ्रमण करने निकल जाते हैं. इसी दौरान उन्हें सारण की सड़कों पर ट्रक की लंबी लंबी कतारें दिखी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रकों की लंबी कतार देख डीआईजी मनु महाराज भड़क उठे और स्थानीय थाना क्षेत्र का निरीक्षण करने निकल पड़े. इस दौरान कई पुलिसकर्मी वहां से गायब दिखे, जिसके बाद मनु महाराज ने छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है.

कौन है मनु महराज- मनु महराज भारतीय पुलिस सेवा 2005 के आईपीएस अफसर हैं. वे वर्तमान में सारण रेंज (Saran range) के डीआईजी हैं. मनु महाराज इससे पहले, मुंगेर के डीआईजी रह चुके हैं. मनु महराज पटना और दरभंगा के सीनियर एसपी भी रह चुके हैं. मनु महाराज बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी हैं.

इन छह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड- बताया जा रहा है कि आईपीएस मनु महराज ने सारण के मुफ्फसिल थाना के प्रभारी अमान असरफ ,एएसआई रंजीत कुमार सिंह ,महिला सिपाही निशा कुमारी,अनु कुमारी,प्रतिमा कुमारी और चौकिदार मोतीलाल मांझी को सस्पेंड किया है.

Also Read: Bihar News : मुजफ्फरपुर जिले में JDU की हुई थी करारी हार, अब RCP Singh ने लिया बड़ा एक्शन ! जिला कार्यकारिणी भंग

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें